मोतिहारी. बापूधाम मोतिहारी रेलवे स्टेशन के पुर्नविकास योजना के तहत एमएस कॉलेज रेल फाटक पर लाइट आरओबी का निर्माण कार्य जल्द आरंभ होगा. लाइट आरओबी 1880 स्क्वायर मीटर एरिया में बनेगा. जिसपर दो पहिया व तीन पहिया वाहन चल सकेंगे. इसके अलावे पैदल यात्रियों को रेल फाटक पार करने में सहुलियत होगी. स्टेशन से सटे रेल फाटक पर यह दूसरा आरओबी होगा. रेल अधिकारियों के साथ निर्माण कार्य योजना की प्रगति की समीक्षा के दौरान सांसद राधामोहन सिंह ने शीध्र लाइट आरओबी निर्माण का कार्य चालू करने का निर्देश दिया है. इसके साथ ही रेलवे अधिकारिक टीम ने कार्य एजेंसी अद्या कंस्ट्रक्शन को लाइट आरओबी का निर्माण कार्य शुरू करने का निर्देश दिया है. बताते चले कि लाइट आरओबी निर्माण कार्य दिसंबर माह में ही आरंभ होना था, लेकिन डिजाइन की स्वीकृति को ले मामला ठंडा बस्ता में पड़ गया. अब मंडल से निर्माण की स्वीकृति मिलने के बाद लाइट आरओबी सहित स्टेशन के रिडेव्लपमेंट विकास कार्य योजनाओं को एकबार गति मिलने की उम्मीद जगी है. इधर, लाइट आरओबी निर्माण को ले रेल फाटक के आसपास वर्षों से रखे रेल स्लीपर को हटा दिया गया है. स्टेशन पुर्नविकास कार्य योजना में दो लिफ्ट व दो एक्सेलेटर मशीन लगाने की प्लानिंग है. इसके लिए 609 स्क्वायर मीटर एरिया में निर्माण का प्लान किया गया है. स्टेशन के बहुमंजिला भवन व एक से दूसरे प्लेटफॉर्म पर आवागमन में लिफ्ट व एक्सेलेटर मशीन से यात्रियों को सहुलियत होगी. स्टेशन के भवन निर्माण के साथ ही दोनों मशीन लगाने का कार्य भी शुरू होगा. शहर के चांदमारी रेल फाटक पर आरओबी निर्माण का कार्य आरंभ हो गया है. आरओबी का निर्माण एनएचआइ की ओर से किया जा रहा है. कार्य एजेंसी की ओर से आरओबी का निर्माण पटेल चौक की तरफ से आरंभ किया गया है. बताया जाता है कि वर्ष 2025 तक आरओबी बनकर तैयार हो जायेगा. इस आरओबी के निर्माण से रेल फाटक बंद रहने के दौरान लगने वाले जाम से लोगों को राहत मिलेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है