मोतिहारी . पिपरा में पैक्स प्रबंध समिति का सदस्य बिगु पासवान पकड़ा गया. उसपर 56 लाख रुपये सरकारी राशि के गबन का आरोप है. इसको लेकर थाने में प्राथमिकी दर्ज थी. वह पुलिस को हर बार चकमा देकर भागने में सफल रहता था. गुरुवार रात पुलिस को पक्की सूचना मिली कि वह पने घर आया है, जिसके बाद पुलिस ने घेराबंदी कर उसे गिरफ्तार कर लिया. चकिया डीएसपी सत्येंद्र कुमार सिंह ने बताया कि 26 अगस्त 2024 को पिपरा थाना में जुनिया पैक्स में 56.56 लाख 896 रुपये के सरकारी राशि गबन को लेकर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी, जिसमें जमुनिया पैक्स प्रबंध समिति के सदस्य बिगु पासवान को आरोपित किया गया था. उन्होंने बताया कि खाद की कालाबाजारी में भी वर्ष 2022 में बिगु पर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. छापेमारी में चकिया डीएसपी सत्येंद्र कुमार सिंह, पिपरा थानाध्यक्ष सुनील कुमार, दारोगा धर्मवीर कुमार चौधरी, चौकीदार वीरलाल राय सहित अन्य शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है