मेहसी.नगर पंचायत क्षेत्र के बस स्टैंड के निकट बुधवार की सुबह ताजिया जुलूस में फिलिस्तीनी झंडा लेकर इधर उधर घूमना एक युवक को महंगा पड़ गया. सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने उक्त युवक को विवादित झंडा के साथ अपने गिरफ्त में ले लिया. उक्त युवक से पुलिस पूछताछ कर रही है. गिरफ्तार किया गया युवक दामोदरपुर गांव निवासी मो बहाउद्दीन का पुत्र मो अजीमुद्दीन 22 वर्ष बताया गया है. गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए डीएसपी सत्येन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि उक्त युवक का ताजिया जुलूस में झंडा फहराते हुए लोगो द्वारा वीडियो बना वायरल करते हुए पुलिस को सूचना दी गयी. स्थानीय पुलिस ने त्वरित करवाई करते हुए उक्त युवक को विवादित झंडा के साथ गिरफ्तार कर लिया गया है. युवक यह कृत अपने स्तर से किया है या इस मामले में और लोग भी शामिल हैं जांच कर रही है. यहां उल्लेख है कि चकिया व मेहसी से प्रतिबंधित संगठन पीएफआइ के कई सदस्य व पदाधिकारी पूर्व में गिरफ्तार हो चुके हैं. पुलिस कार्रवाई से संगठन बेजान पड़ता जा रहा था, इस बीच ताजिया जुलूस में फिलिस्तीनी झंडा फहराने को ले पुलिस के कान खड़े हो गये हैं.जो संदिगधों की खोज में जुट गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है