19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गहमा-गहमी के बीच हुई पंसस की बैठक

पंचायत समिति सदस्यों की बैठक प्रखंड प्रमुख श्याम पटेल की अध्यक्षता व बीडीओ जयप्रकाश की उपस्थिति में आयोजित की गयी.

रक्सौल.प्रखंड परिसर स्थित प्रखंड कार्यालय के सभागार में शुक्रवार को पंचायत समिति सदस्यों की बैठक प्रखंड प्रमुख श्याम पटेल की अध्यक्षता व बीडीओ जयप्रकाश की उपस्थिति में आयोजित की गयी. बैठक में गत बैठक की समीक्षा की गयी. बैठक में पंचायत समिति सदस्यों के द्वारा पीडीएस के द्वारा अनाज वितरण में अनियमितता व आंगनबाड़ी केंद्रों के अनियमितता के बारे में सवाल उठाया गया. बैठक में पंचायत समिति सदस्य प्रभु साह ने पिछले ढ़ाई वर्षों से मनरेगा के द्वारा हो रहे कार्यों को अभी तक पूरा नहीं करने का मुद्दा उठाया गया. इस दौरान बैठक में निर्णय लिया गया कि लंबित कार्यों को शीघ्र पूरा किया जाएगा. वही हरदिया पंचायत के पंचायत समिति सदस्य नुरबानी खातून ने हरदिया गांव के समीप बंगरी नदी में हो रहे कटाव का मुद्दा उठाया. इस मामले को लेकर अविलंब कटाव रोधी कार्य कराने का निर्देश संबंधित विभाग को दिया गया है. इस दौरान कैश खान ने आंगनबाड़ी केंद्र के बंद रहने और उसपर मिलने वाली सुविधा में अनियमितता बरतने का मामला उठाया. जिसको लेकर बीडीओ और प्रमुख के द्वारा विभिन्न आंगनबाड़ी केंद्रों का जांच कराने का निर्णय लिया गया. बैठक के दौरान पीडीएस दुकानदारों के द्वारा कम राशन देने का मामला उठाया गया. जिसे जांच करने की बात कही गयी. लक्ष्मीपुर पंचायत के मुखिया के द्वारा टोला सेवक की नियुक्ति करने की बात कही गयी. वही पुरंदरा पंचायत के मुखिया श्रीराय नट ने गाद नदी के कटाव का मुद्दा उठाया. जिसें अविलंब मरम्मत करने का निर्णय लिया गया. वही बैठक में अनुपस्थित अधिकारियों से स्पष्टीकरण करने की मांग का निर्णय लिया गया. मौके पर उप प्रमुख शंभू दास, पीओ रमेंद्र कुमार, एमओ गौरव कुमार, बीसीओ अरविंद कुमार चौहान, बीएओ देवेंद्र कुमार सिंह सहित पंचायत समिति सदस्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें