मोतिहारी.आधुनिक भारत के निर्माता और देश के प्रथम प्रधानमंत्री भारत रत्न पंडित जवाहरलाल नेहरू की 135वीं जयंती जिला कांग्रेस कार्यालय में ई. शशि भूषण उर्फ गप्पू राय की अध्यक्षता में गुरुवार को मनायी गयी. श्री राय ने कहा कि नेहरू जी एक महान नेता, लेखक, और विचारक थे, जिन्होंने भारत को एक आधुनिक और सशक्त राष्ट्र बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया. उनकी विरासत आज भी हमें प्रेरित करती है और उनके आदर्शों को आगे बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित करती है. इस अवसर पर, जिला कांग्रेस कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में कांग्रेसजनों ने भाग लिया और नेहरू जी के जीवन और कार्यों पर चर्चा की. नेहरू जी ने भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और देश के विकास में उनके नेतृत्व को सलाम किया गया. वे महात्मा गांधी से प्रेरित थे और उन्होंने कई आंदोलनों में भाग लिया, जिनमें नमक सत्याग्रह और असहयोग आंदोलन शामिल हैं. उन्हें कई बार जेल जाना पड़ा, लेकिन उन्होंने कभी हार नहीं मानी. मौके पर शैलेंद्र कुमार शुक्ला पूर्व अध्यक्ष, मुमताज अहमद, विजयशंकर पांडेय, अरुण प्रकाश पांडेय, विजयकांत त्रिपाठी, ओसैदूर रहमान खान, विनय कुशवाहा, आशीष रंजन सिंह, विजय कुमार जायसवाल उर्फ मुनमुन जायसवाल, रंजीत पांडे, अखिलेश प्रसाद, रंजन शर्मा, जितेंद्र यादव, मो. नसीम अख्तर आदि लोग उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है