केसरिया.स्थानीय सम्राट अशोक भवन परिसर में मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी के मंडल के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं की एक कार्यशाला का आयोजन किया गया. इस कार्यशाला में आगामी सदस्यता अभियान पर विशेष रूप से चर्चो की गयी. बूथ प्रभारियों को उनके दायित्वों के बारे में विस्तार से बताया गया. कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य घर-घर संपर्क कर लोगों को भाजपा की राष्ट्रवादी नीतियों से अवगत कराना और उन्हें सदस्यता अभियान में शामिल करना था. पूर्व मंत्री व विधायक प्रमोद कुमार ने कहा ने कहा कि एक सितंबर से राष्ट्रीय स्तर पर और दो सितंबर से प्रत्येक बूथ स्तर पर सदस्यता अभियान शुरू होगा. उन्होंने ने कहा कि भाजपा आज विश्व की नंबर एक पार्टी इसलिए बन पाई है, क्योंकि इसके कार्यकर्ताओं ने इसे मजबूत किया है. उन्होंने कार्यकर्ताओं से सदस्यता अभियान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की. जिलाध्यक्ष प्रकाश आस्थाना ने कार्यशाला में कहा कि भाजपा को मजबूत करने का मतलब है देश को मजबूत करना. विधान सभा प्रभारी आनंद सिंह ने पदाधिकारियों और सदस्यों को सदस्यता अभियान की तैयारी में जुटने के लिए प्रेरित करते हुए कहा की हर बूथ पर 200 सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा गया है. वही पूर्व मुख्य पार्षद रजनीश कुमार उर्फ रिंकू पाठक ने कहा की लक्ष्य से अधिक सदस्य बनाने का काम हम करेंगे. कार्यक्रम की अध्यक्षता मण्डल अध्यक्ष मुकेश कुमार यादव ने की. मौके सुमन पाण्डेय, शम्भू महतो, आनंद गुप्ता, संजय प्रसाद, शैलेंद्र गिरी, राजीव कुमार सिंह, राजदीप कुशवहा समेत कई लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है