दिल्ली जाने वाली बस के सवारियों ने किया हंगामा

बिहार से सवारी लेकर दिल्ली जा रही कृष्णा रथ नामक बस के चालक एवं मालिक की मनमानी को लेकर बस में बैठे यात्रियों ने मंगलवार को डुमरियाघाट थाना क्षेत्र स्थित रामपुर खजुरिया में हंगामा कर दिया.

By Prabhat Khabar News Desk | July 16, 2024 10:26 PM

डुमरियाघाट.बिहार से सवारी लेकर दिल्ली जा रही कृष्णा रथ नामक बस के चालक एवं मालिक की मनमानी को लेकर बस में बैठे यात्रियों ने मंगलवार को डुमरियाघाट थाना क्षेत्र स्थित रामपुर खजुरिया में हंगामा कर दिया. इस दौरान यात्रियों ने बस को केसरिया रोड में गिरी टोला शिव मंदिर के समीप रोक स्टेट हाइवे 74 पथ को जाम कर दिया. इस दौरान यात्रियों ने बस कर्मियों के विरुद्ध दिल्ली ले जाने के नाम पर बस में बैठा कर पैसा ले धोखाधड़ी करने का आरोप लगा घंटो बवाल काटा. जिससे सड़क के दोनो तरफ गाड़ियों की लंबी कतार लग गयी. बस में सवार दरभंगा की किरण देवी, खुशी कुमारी, मुजफ्फरपुर की संगीता कुमारी मंटू कुमार, अभिजीत कुमार, पिपराकोठी का प्रिंस कुमार,आदि ने बताया की बस में 40 सवारी बैठा बस मुजफ्फरपुर से सोमवार दोपहर तीन बजे दिल्ली के लिए चला था. प्रति यात्री तीन हजार तक भाड़ा वसूला लिया गया था. रात में बस गोपालगंज पहुंचा. जहां बस मालिक बस को वापस लेकर चलने लगे. किसी यात्री ने पुलिस हेल्प लाइन 112 को फोन कर इसकी सूचना दी. 112 की टीम ने एक्टिव होकर उक्त बस को रुकवा और बस को वापस दिल्ली की ओर भेजा. लेकिन बस चालक ने यात्रियों को चकमा बस को मोड़ केसरिया रोड में चल दिया. उस समय रात्रि के करीब दो बज रहे थे. यात्रियों नेबस को रामपुर खजुरिया चौक के समीप रोक दिया. और सुबह पांच बजे सड़क को जाम कर दिया. यात्री गाड़ी मालिक से भाड़ा की पैसे को वापस करने की मांग करने लगे. गाड़ी मालिक और यात्रियों के बीच हल्की फुल्की झड़प भी हुई. आनन फानन में पुलिस ने बस, बस मालिक समेत उसके थार को गाड़ी को थाना लाया. बस को लेकर मोतिहारी डीटीओ को सूचना दी गई. जिसके बाद डीटीओ ने बस का सात हजार पांच सौ रुपए का फाइन काट बस को मुक्त कर दिया. करीब चार घंटे तक सड़क जाम रहा.तब जाकर पैसा लौटाया गया,बेवजह मिली परेशानी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version