Loading election data...

रक्सौल-इंटरसिटी एक्सप्रेस में अत्यधिक भीड़ से रेल यात्री परेशान

रक्सौल-दानापुर रेल मार्ग के बीच इंटरसिटी एक्सप्रेस में यात्रियों की भीड़ घोड़ासहन स्टेशन पर दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है

By Prabhat Khabar News Desk | September 11, 2024 9:37 PM

घोड़ासहन. रक्सौल-दानापुर रेल मार्ग के बीच इंटरसिटी एक्सप्रेस में यात्रियों की भीड़ घोड़ासहन स्टेशन पर दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है. ट्रेन में चढ़ने व उतरने के दौरान यात्रियों को काफी परेशानी का सामान करना पड़ रहा है. चूकी यह ट्रेन सीमावर्ती क्षेत्र नेपाल के काफी करीबी स्टेशन रक्सौल, घोड़ासहन, सीतामढ़ी होकर गुजरने के बाद मुजफ्फरपुर हाजीपुर ,पाटलिपुत्र के रास्ते दानापुर तक प्रतिदिन जाती है, जिसमें राजधानी जाने वाले यात्रियों की संख्या अधिक होती है. बेतिया सांसद संजय जायसवाल के प्रयास से रेलवे बोर्ड ने गाड़ी संख्या 15515/15516 रक्सौल-दानापुर इंटरसिटी को सुगौली तक विस्तार करवाया गया था. इसके बाद से सुगौली, रामगढ़वा , मसनाडीह, धर्मीनिया स्टेशनों के रेल यात्रियों के संख्या अधिक बढ़ने के बाद छौड़ादानो, घोड़ासहन, कुण्डवा चैनपुर,बैरगनिया के यात्रियों के समक्ष परेशानी खड़ा हो चुका है. अत्यधिक भीड़ से स्टेशनों पर ट्रेन में चढ़ने और उतरने में अफरा-तफरी मची रहती है.इस ट्रेन से यात्रा करने वाले यात्रियों को ट्रेन में बैठने की कौन कहे खड़े होने तक के लिए जगह नहीं मिल रही है, स्थानीय लोगों ने विभाग व स्थानीय सांसद से ट्रेन में बोगी की संख्या बढ़ाने की मांग की हे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version