सदर अस्पताल में कागज की किल्लत से मरीज हो रहे परेशान
सदर अस्पताल में कागज की किल्लत हो गयी है, जिसके कारण मरीजों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
मोतिहारी. सदर अस्पताल में कागज की किल्लत हो गयी है, जिसके कारण मरीजों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. सदर अस्पताल में इलाज कराने आये मरीजों को पहले पंजीयन काउंटर पर पंजीयन कराना पड़ता है, वहां पंजीयन संख्या, नाम, पता व मोबाइल नंबर तथा बीमारी से संबंधित जानकारियां उस पेपर पर कंप्यूटर के माध्यम से अंकित किया जाता है. उसके बाद उस पेपर को लेकर मरीज संबंधित चिकित्सक के पास जाते हैं. इधर एक-दो दिनों से पेपर खत्म हो गया है, जिसके कारण मरीजों को घंटों इंतजार करना पड़ रहा है. पटखौलिया के रामनरेश सिंह, सिरसा के अवधेश पड़ित, लक्ष्मीपुर के यशोदा देवी, रघुनाथपुर के महेश्वर भगत ने बताया कि साढ़े आठ बजे से पंजीयन काउंटर लाइन में लगे हैं. करीब 11 बज गया है अभी तक पंजीयन नहीं शुरू हुआ है. इधर पंजीयनकर्मियों का कहना है कि पेपर ही नहीं मिल रहा है, जिसके कारण मरीजों को काफी परेशानी हो रही है. डीएस डॉ अवधेश कुमार ने बताया कि स्टोर में कागज खत्म हो गया है. इसके लिए बीएमआईसीएल को लिखा गया है. फिलहाल अपने स्तर से कागज की खरीदारी कर कागज उपलब्ध कराया जा रहा है, जिसके कारण मरीजों को परेशानियां हो रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है