चकिया. चकिया चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला शुक्रवार को स्थानीय गांधी मैदान में नीलम एलेवन पटना और सरवर एलेवन मुजफ्फरपुर के बीच खेला गया.जहां रोमांचक मुकाबले में पटना की टीम ने मुजफ्फरपुर को दो विकेट से हरा दिया. सांस रोक देने वाले मैच का परिणाम अंतिम गेंद पर निकला. सरवर एलेवन मुजफ्फरपुर की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. सरवर एलेवन ने चंदन चक्रवर्ती(65), रॉकी(47) और अरविंद (40) की पारियों की बदौलत निर्धारित 20 ओवरों में 186 रनों का लक्ष्य पटना की टीम के सामने रखा.पटना की तरफ से गेंदबाजी में राजा और गुड्डू ने 2-2 विकेट लिए.लक्ष्य का पीछा करने उतरी पटना की टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही.उसके एक के बाद एक चार बल्लेबाज जल्दी ही आउट हो गए.जिसके बाद पटना के बल्लेबाज गुड्डू ने बल्लेबाजी का दायित्व संभाला.गुड्डू ने 45 गेंदों पर शानदार 82 रन बनाए.इस दौरान उसका अरमान (21) और राजा डेंजर (16) ने महत्वपूर्ण साथ दिया.जिसकी बदौलत नीलम एलेवन ने दो विकेट से यह खिताबी मुकाबला जीत लिया. सरवर एलेवन की तरफ से गेंदबाजी में टिंकू,गोलू और मोहित ने 2-2 विकेट हासिल किए.विजेता टीम को एक लाख तथा उपविजेता टीम को पचास हजार रुपए की राशि आयोजन समिति की तरफ से दी गई.टूर्नामेंट में मैन ऑफ द मैच और मैन ऑफ द सीरीज का खिताब पटना के गुड्डू को दिया गया .जबकि सरवर एलेवन के चंदन चक्रवर्ती को बेस्ट बॉलर का खिताब दिया गया. इस मौके पर कांटी नगर परिषद के सभापति दिलीप कुमार, चकिया नगर परिषद के उपसभापति सुभाष कुमार,हरजित सिंह राजू, अशोक यादव, रोहित सिंह, हरप्रीत सिंह प्रिंस,दाउद आलम,सेराजुल होदा टुल्लू,भानु प्रताप, विकास श्रीवास्तव, इंद्रजीत सिंह निप्पी, राजेश कुमार रम्भू, विपुल पासवान,रजत श्रीवास्तव,पवन गुप्ता, प्रतीक अग्रहरि सहित अन्य सदस्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है