लेखा से जुड़ी कागजातों के रख-रखाव पर दें ध्यान : डीएम

लेखा से जुड़े कागजातों के रख-रखाव पर ध्यान देने का निर्देश डीएम सौरभ जोरवाल ने दिया है.

By Prabhat Khabar News Desk | July 30, 2024 10:02 PM

मोतिहारी. लेखा से जुड़े कागजातों के रख-रखाव पर ध्यान देने का निर्देश डीएम सौरभ जोरवाल ने दिया है. मंगलवार को समाहरणालय परिसर में स्थित जिला कोषागार कार्यालय का निरीक्षण किया और कार्यालय के तमाम गतिविधियों की जानकारी ली. विभिन्न मामलों से संबंधित विपत्राें व संचिकाओं को देखा और समय पर आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया. वित्त विभाग से प्राप्त पत्रों का अवलोकन किया और विपत्रों को समय पर निष्पादन करने का निर्देश कोषागार पदाधिकारी को दिया. निरीक्षण के क्रम में कोषागार कार्यालय में कार्यरत सभी कर्मियों का परिचय प्राप्त किया और दायित्वों का निर्वहन समय पर करने की हिदायत दी. इस अवसर पर वरीय कोषाकर पदाधिकारी विजय कुमार सिंह ने डीएम को कार्यालय द्वारा किये जा रहे कार्यों से अवगत कराया. डीएम ने कोषागार कार्यालय में कार्यरत सीएफएमएस सहायता केंद्र के कक्ष में स्थित लेखा संबंधी कागजों का अवलोकन किया एवं उसके विषय में जानकारी ली. इस दौरान वहां पर प्रशासनिक सेवा के तीन, सूचना सेवा के एक, पंचायती राज सेवा के दो व चिकित्सा सेवा के नव चयनित पदाधिकारियों के चल रहे प्रशिक्षण कार्यक्रम का भी जायजा लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version