14.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोटवा थाना परिसर में शांति समिति की हुई बैठक

शांति समिति की बैठक अंचलाधिकारी मोनिका आनंद की अध्यक्षता में और प्रभारी थानाध्यक्ष दीप्ति कुमारी की देखरेख में हुई

कोटवा. बकरीद पर्व को लेकर कोटवा थाना परिसर में रविवार को शांति समिति की बैठक अंचलाधिकारी मोनिका आनंद की अध्यक्षता में और प्रभारी थानाध्यक्ष दीप्ति कुमारी की देखरेख में हुई. बैठक में विभिन्न सम्प्रदाय के लोग, जनप्रतिनिधि व समाजसेवी भारी संख्या में उपस्थित रहे. वहीं, अंचलाधिकारी ने लोगो से पर्व को शांतिपूर्ण, आपसी भाईचारे, खुशी व सद्भाव के साथ मनाने का आह्वान किया. प्रभारी थानाध्यक्ष दीप्ति कुमारी ने कहा कि यादि आपसी भाईचारे व सौहादपूर्ण वातावरण को बिगाड़ने का अगर कोई भी असामाजिक तत्व प्रयास करता है. तो प्रशासन ऐसे अराजक तत्वों के साथ सख्ती से पेश आयेगी. साथ ही उन पर सख्त कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित की जायेगी. इस अवसर पर एसआई हरेश कुमार शर्मा,अरुण कुमार,काली चरण पासवान, एएसआई हरेंद्र कुमार,ग्रामीण पुलिस ललन दास,संजय कुमार,राजेश सिंह,देवानंद राम,मुखिया मुखलाल राम,जेडीयू नेता अरविंद तिवारी,पूर्व मुखिया सजावल राम मुखिया प्रतिनिधि संतोष सिंह,समाजसेवी मनीष दुबे,मुखिया नंदलाल साह, जनसूराज नेता डॉ मंतोष सहनी,मो अमजद,सरपंच शर्मा राम,हरिशंकर यादव,सरपंच मैनेजर सहनी,समाजसेवी विरेंद्र प्रसाद सिंह,भाजपा मंडल अध्यक्ष अमित कुमार विनोद, कांग्रेस के प्रखंड अध्यक्ष विश्वनाथ श्रीवास्तव, सीपीआई नेता भरत यादव,रामायण सिंह, महेश यादव आदि मौजूद थे.

सिकरहना.

बकरीद को लेकर रविवार को कुंडवा चैनपुर थाना में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई. इस मौके पर एसएचओ राकेश कुमार राय ने सबों से बकरीद पर्व आपसी सौहार्द एवं शांति तरीके से मनाने की बातें कहीं. इस दौरान विधि व्यवस्था भंग करने वाले पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. पुलिस प्रशासन काफी सतर्क व चौकस है.बैठक में मौजूद दोनों समुदायों के लोगों ने बकरीद पर्व को शांति पूर्ण तरीके से मनाने पर जोर दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें