बाल ह्रदय रोगियों की होगी स्क्रीनिंग, 35 बच्चे 11 एंबुलेंस से हुए रवाना
ह्रदय रोग से पीड़ित जिले के 35 बच्चों को उनके अभिभावकों के साथ स्क्रीनिंग एवं बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल से सुबह 6:30 में सीएस डॉ रविभूषण श्रीवास्तव ने हरी झंडी दिखाकर 11 एम्बुलेंस को इंदिरा गांधी ह्रदय रोग संस्थान पटना के लिए रवाना किया.
मोतिहारी. राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम (आरबीएसके) के तहत ह्रदय रोग से पीड़ित जिले के 35 बच्चों को उनके अभिभावकों के साथ स्क्रीनिंग एवं बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल से सुबह 6:30 में सीएस डॉ रविभूषण श्रीवास्तव ने हरी झंडी दिखाकर 11 एम्बुलेंस को इंदिरा गांधी ह्रदय रोग संस्थान पटना के लिए रवाना किया. मौके पर सिविल सर्जन ने बताया की वहां इन बच्चों की कैंप में स्क्रीनिंग की जाएगी, जहां सामान्य रोग होने पर पटना में ही बच्चों की इलाज की जाएगी. वहीं गंभीर हृदय रोग होने पर बच्चों को अभिभावकों के साथ हवाई जहाज से श्री सत्य साईं हॉस्पिटल अहमदाबाद में इनके ह्रदय में छेद की निःशुल्क सर्जरी कराई जाएगी. आरबीएसके की डीसी डॉ शशि मिश्रा ने कहा की मुख्यमंत्री बाल हृदय योजना के तहत अप्रैल 24 से अब तक 98 बच्चों की स्क्रीनिंग हुई है. इसके उपरांत आज 35 बच्चे भेजें जा रहें है. उन्होंने बताया की जिला पूर्वी चम्पारण स्क्रीनिंग के मामले में प्रथम आया है. वहीं जिले के 115 बच्चों का अब तक निःशुल्क सर्जरी कराया जा चुका है. डॉ शशि ने कहा की जिले के 20 प्रखंडो के बच्चे पटना गए है.। रक्सौल अनुमण्डलीय अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ राजीव रंजन, समेत अरेराज, संग्रामपुर, पताहीं, छौड़ादानो, कल्याणपुर, बंजरिया, तुरकौलिया, सुगौली, हरसिद्धि, रामगढ़वा, मधुवन, के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारीयों का भी बच्चों को भेजनें में काफ़ी सहयोग मिला है. जिले के लिए यह ख़ुशी की बात है की मीडिया के सहयोग से लोग जागरूक हुए है जिसके कारण अब सभी प्रखंडों के लोगों को मुख्यमंत्री बाल हृदय योजना का लाभ मिल रहा है. मौके पर सीएस डॉ रविभूषण श्रीवास्तव, आरबीएसकेडीसी डॉक्टर शशी मिश्रा, फार्मासिस्ट मारकंडे कुमार सिंह, दिलीप कुमार, पंकज कुमार सिंह, नौशाद अहमद, उपेंद्र राय,सिफार के डीसी सिद्धांत कुमार व अन्य लोग उपस्थित थें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है