राज्य में बढ़े अपराध से जनता सुरक्षित नहीं : मनोज

बिहार में बढ़े अपराध और लचर विधि व्यवस्था को लेकर महागठबंधन शनिवार को जन प्रतिरोध मार्च निकाल विरोध प्रदर्शन करेगा.

By Prabhat Khabar News Desk | July 19, 2024 10:39 PM
an image

मोतिहारी.बिहार में बढ़े अपराध और लचर विधि व्यवस्था को लेकर महागठबंधन शनिवार को जन प्रतिरोध मार्च निकाल विरोध प्रदर्शन करेगा. जिला परिषद में शुक्रवार को प्रेसवार्ता को संबोधित करते राजद जिलाध्यक्ष सह विधायक मनोज कुमार यादव ने कहा कि बिहार में विधि व्यवस्था लचर हो गयी है. किसके जान पर खतरा हो जायेगा, इसका कोई गारंटी नहीं है. सुशासन व विकास के नाम पर सीएम नीतीश कुमार शासन कर रहे हैं. यहां अब कोई भी जनता सुरक्षित नहीं है. पूर्वी चंपारण में दर्जनों घटनाएं हुई हैं. सुरेश यादव की हत्या हुई, अबतक मुख्य हत्यारा गिरफ्तार नहीं हुआ. कहा कि सूबे में बढ़े आपराधिक घटनाओं को लेकर महागठबंधन के द्वारा पूरे प्रदेश में जन प्रतिरोध मार्च का आयोजन किया गया है. शनिवार को शहर के चरखा पार्क से जन प्रतिरोध मार्च शुरू होगा और कचहरी चौक तक जायेगा. कचहरी चौक पर प्रदर्शन के बाद महागठबंधन का शिष्टमंडल डीएम से मिल सरकार के विरोध में ज्ञापन सौपेंगा. जिलाध्यक्ष ने लोगों से जन प्रतिरोध मार्च में भाग लेने का आह्वान किया. पूर्व विधायक राजेंद्र राम ने कहा कि बिहार में जो हालात बने है उसमें कोई भी सुरक्षित नहीं है. लोकतंत्र में अपनी सुरक्षा को लेकर जनता सड़क पर उतरने को बाध्य है. मौके पर राजद के जिला प्रधान महासचिव सुरेश सहनी, राजद नेता संजय निराला, जिला मीडिया प्रभारी जावेद अहम्म्द, कांग्रेस नेता ओसैदुल रहमान खान, सीपीआई के जिला सचिव विश्वनाथ यादव सहित अन्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version