37 डिग्री सेल्सियस तापमान में झुलस रहे लोग
सावन के महीने में बारिश की एक बूंद के लिये लोग तरस रहे है. गर्मी का आलम ऐसा है कि तापमान 37 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है.
मधुबन. सावन के महीने में बारिश की एक बूंद के लिये लोग तरस रहे है. गर्मी का आलम ऐसा है कि तापमान 37 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है. आसमान आग उगल रही है. 37 डिग्री का तापमान 52 डिग्री का अनुभव करा रहा है. शुक्रवार को सूरज निकलने के साथ की सूर्य की तपिश लोगों को झुलसाने लगी थी, जिससे पूरे दिन राहत नहीं मिली, जबकि न्यूनतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस तक रिकार्ड किया गया है. रात में भी लोग उमस भरी गर्मी से परेशान दिख रहे है. 31 जुलाई तक बारिश की उम्मीद नहीं है. वहीं धान की रोपनी पर ब्रेक लग गया है.अबतक 75 से 80 फीसदी रोपनी ही हो पायी है. रोपे गये धान की फसल को बचाने के लिये किसान दिन रात लगे हुए है. इलाके के सभी राजकीय नलकूप नकारा साबित हो रहा है.जिसके कारण किसान निजी पप सेट के बूते धान की फसल को बचाने की कवायद में है. बीएओ प्रभात ने बताया कि बारिश नहीं होने धान की फसल की रोपनी प्रभावित हो रही है. फिलहाल 12 जुलाई के बाद बारिश पर ब्रेक लगा हुआ है. प्रतिदिन की रिपोर्ट विभाग को सौंपी जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है