मोतिहारी. तापमान 41 से 42 डिग्री और अनुभूति हो रही 51 डिग्री की. सड़क की कौन कहे, घर में रहने वाले लोग भी कह रहे उफ… यह गर्मी अब कितनी सतायेगी. सड़काें पर दोपहर में कर्फ्यू जैसा दृश्य है, इक्का-दुक्का वाहन चल रहा है. दस दिनों से यह स्थिति बनी हुई है. अस्पताल से लेकर घर तक लोग गर्मी से उबल रहे हैं. सबको मॉनसून आने का इंतजार है. दुकान पर ग्राहक नहीं आ रहे हैं, इस कारण बिक्री मंदा है. निजी बस में यात्रा करने वाले लोग भी एसी बस ढूंढ़ रहे हैं. इलेक्ट्रॉनिक दुकानों पर एसी, कूलर, पंखा के लिए भीड़ लगी है. अनुमान के अनुसार केवल शहरी क्षेत्र में प्रतिदिन 100-200 एसी लग रहे हैं. लगने का कारण भी है कि कंपनियां केवल आधार व पैन कार्ड का फोटो लेकर इएमआइ पर मुहैया करा रही है. विभाग से मिली जानकारी के अनुसार पिछले दस दिनों से बिहार के पूर्वी छोर स्थित किशनगंज की सीमा पर पश्चिम बंगाल में मॉनसून अटका है. गर्मी व उमस बढ़ने से आसपास के इलाकों में निम्न दबाव का क्षेत्र बनेगा. इससे मॉनसूनी हवाएं निम्न दबाव की ओर आकर्षित होगी. मॉनसून विभाग ने 14 से 15 जून तक वर्षा की संभावना व्यक्त की है. 11 से 15 जून के बीच जिले के तापमान में वृद्धि होगी. भीषण गर्मी में शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली कट की समस्या से लोग परेशान हैं. ग्रामीण क्षेत्रों में अगर ट्रांसफॉर्मर जल गया, तो कथित सेवा शुल्क के अलावा चार से पांच दिनों तक इंतजार करना होगा. आमलोगों की शिकायत है कि विभाग द्वारा जो कंट्रोल रूम का नंबर जारी किया गया है, उस पर कोई शिकायत दर्ज करने वाला नहीं है. फोन बिजी का टाेन लगा दिया गया है. जारी नंबर मोतिहारी कंट्रोल- 9264456405, रक्सौल- 9264456406, चकिया- 6287742614 है. विभागीय एसडीओ ने बताया कि ट्रांसफॉर्मर पर अधिक लोड के कारण कट हो रही है. कंट्रोल से नंबर नहीं उठाने के संबंध में शिकायतों की जांच की जाएगी. आग उगलने वाली गर्मी से लोगों की परेशानी बढ़ी है. गर्मी के कारण बाजार में हरी सब्जियों के बढ़े हुए दाम स्थिर हैं. अधिकांश हरी सब्जियां 20 से 40 रुपये केजी है. लोगों को उम्मीद थी कि बारिश होने पर भाव में गिरावट आयेगी. व्यवसायियों का कहना है कि पंपसेट से पानी पटाने से भी लाभ नहीं दिख रहा है. सब्जी के उत्पादन में भी कमी हुई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है