झमाझम बारिश से लोगों को मिली गर्मी से राहत

जिले में झमाझम बारिश से लोगों को गर्मी व तपिश से राहत मिली. मंगलवार को सुबह से मौसम का रूख बदला-बदला सा रहा.

By Prabhat Khabar News Desk | May 7, 2024 10:31 PM

मोतिहारी.जिले में झमाझम बारिश से लोगों को गर्मी व तपिश से राहत मिली. मंगलवार को सुबह से मौसम का रूख बदला-बदला सा रहा. दोपहर में तेज हवा के साथ झमाझम बारिश होना शुरू हो गयी. जिसके बाद उमस भरी गर्मी से बेहाल हो रहे लोगों को राहत मिली. मौसम सुहाना हो गया और लोग घरों के बाहर गली-मोहल्लों की सड़कों पर व घरों की बालकोनी पर मौसम का आनंद लिया. वहीं देर शाम तक आसमान पर बादल छाए रहे. बारिश के बाद तापमान सामान्य हो गया. इससे लोगों को काफी राहत मिली है. जिले का अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस रहा. इधर बारिश से खेती किसानी को लाभ हुआ है. खेतों में सुख रहे सब्जी फसल, ईंख आदि फसलों को बारिश से लाभ होगा. वहीं बागवानी फसल आम, लीची को तेज हवा से नुकसान पहुंचा है. डॉ. राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय पूरा समस्तीपुर के द्वारा मौसम को लेकर जारी पूर्वानुमान के अनुसार अगले 48 घंटे तक वर्षा होने की संभावनाएं हैं. इस दौरान आसमान में बादल छाये रहेंगे. 12 मई तक अधिकतम तापमान 32 से 35 डिग्री तक रहने का अनुमान है. इस दौरान 18 से 20 किलोमीटर की रफ्तार से पुरवा हवा चलने के संभावना है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version