भीषण गर्मी में ढाका में लग रहे सड़क जाम से लोग परेशान

भीषण गर्मी में रोज लगने वाली ट्रैफिक जाम की समस्या यहां के लिए नासूर बन गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | May 28, 2024 10:04 PM
an image

सिकरहना. ढाका की सड़कों पर अतिक्रमण की समस्या ने ढाका में सड़क जाम को लाइलाज बना कर छोड़ दिया है. भले ही ढाका अधिसूचित क्षेत्र से नगर पंचायत और नगर पंचायत से नगर परिषद बन जाय लगता है सड़क जाम ढाका के लोगों की नियति बन चुकी हैं.मं गलवार को भी जाम की समस्या से लोगों को दो चार होना पड़ा. भीषण गर्मी में रोज लगने वाली ट्रैफिक जाम की समस्या यहां के लिए नासूर बन गया है. ढाका नगर में वैसे तो अतिक्रमण, सड़क जाम,नाले की पानी की निकासी, बस एवं टेम्पो स्टैंड जैसी कई गंभीर समस्याएं हैं, जिनका निदान किया जाना बेहद जरूरी हैं. जाम की समस्या के लिए जिममेदार परिस्थितियों में दुकानदारों द्वारा सड़कों का अतिक्रमण कर लेने से रास्ते सकरी हो गई हैं. ढाका गांधी चौक से आईबी तक एवं गांधी चौक से आजाद चौक तक सड़क किनारे दोनों तरफ बाइक व चारपहिया वाहन खड़ी कर दी जाती हैं. वही सड़कों के दोनों ओर फल सब्जी बेचने वालों द्वारा भी अतिक्रमण कर दुकान,ठेला लगा दिया जाता है. इसके अलावा ढाका के हृदय स्थली गांधी चौक के समीप मुख्य सड़क पर ही सवारी वाहनों को खड़ी कर पैसेंजरों को चढ़ाने उतारने का काम किया जाता है. हालांकि सड़क जाम की समस्या के समाधान को लेकर कई बार अनुमंडल एवं नगर परिषद प्रशासन द्वारा ढाका के सामाजिक संगठनों,प्रबुद्ध लोगों एवं वार्ड पार्षदों के साथ बैठक कर इस पर मंथन किया गया. जोर शोर से अतिक्रमण खाली कराया गया लेकिन दो दिनों के बाद से फिर वहीं नजारा. मुख्य पार्षद इमतेयाज अख्तर ने बताया कि एक बार फिर से अतिक्रमण खाली कराया जाएगा. दुबारा अतिक्रमण करने पर सामानों को जब्त कर जुर्माना लगाने सहित सख़्त कार्रवाई की जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version