Loading election data...

गांव में लोगों को मिलेगी सस्ती दवा, सपही, बोकानेकला, बेतिया बसंत में जन औषधि केंद्र स्वीकृत

मोतिहारी के गांव में अब लोगों को सस्ती दवाएं मिलेंगी. जिले के पैक्सों में जन औषधि केंद्र खुलेंगे. पहले चरण में तीन पैक्सों का चयन किया गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | April 7, 2024 10:20 PM

मोतिहारी.गांव में अब लोगों को सस्ती दवाएं मिलेंगी. जिले के पैक्सों में जन औषधि केंद्र खुलेंगे. पहले चरण में तीन पैक्सों का चयन किया गया है. इनमें बोकानेकला, बेतिया बसंत व तुरकौलिया के सपही पैक्स का चयन हुआ है. इन तीनों पैक्सों में जन औषधि केंद्र खोलने को ले विभाग से स्वीकृति मिल गयी है. शीध्र ही इन पैक्सों में जन औषधि केंद्र संचालित होंगे. जिसका लाभ ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को मिलेगा. हालांकि सहकारिता विभाग की ओर से सभी पैक्सों में जन औषधि केंद्र खोलने की प्लानिंग है. इस तरह चरणवार जिले के सभी 409 पैक्सों में जन औषधि केंद्र खुलेंगे. जन औषधि केंद्र खुलने से पैक्सों की आय बढ़ने के साथ ही रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे. इसके अलावा ग्रामीण इलाकों में भी सस्ती दवाएं मिलेंगी. 1800 दवाओं की होती है बिक्री शहरी इलाकों में अभी जनऔषधि केंद्र संचालित हो रहे हैं. यहां करीब 1800 प्रकार की दवाओं की बिक्री की जाती है. इन दवाओं के दाम ब्रांडेड दवाओं की तुलना में बहुत कम होते हैं. दवा दुकान खोलने के मानदंड के तहत व्यक्तिगत पात्रता डी फार्मा या बी फार्मा होती है. कोई भी संगठन, एनजीओ, धर्मार्थ संगठन एवं अस्पताल इसके लिए बी फार्मा अथवा डी फार्मा डिग्रीधारकों को नियुक्त कर सकता है. पैक्सों में भी इन नियमों का पालन करना होगा. कॉमन सर्विस सेंटर के जरिए 300 सेवाएं कृषि और सहकारिता कार्यों के बाद अब पैक्सों का कारोबारी दायरा बढ़ाया जा रहा है. इसके लिए कई अन्य सुविधाएं भी पैक्सों में शुरू की गयी हैं. कॉमन सर्विस सेंटर के जरिए करीब 300 तरह की सेवाएं पहले से ही शुरू की जा चुकी हैं. इनमें जिले में करीब 200 पैक्सों में कॉमन सर्विस सेंटर शुरू करने को ले तैयारी चल रही है. यहां से कई तरह के प्रमाण पत्र, आयकर, आधार कार्ड आदि बनाए जा रहे हैं. कहते हैं अधिकारी सहकारिता विभाग के द्वारा चरणवार पैक्सों में जन औषधि केंद्र खोलने की प्लानिंग की गयी है. पहले फेज में पूर्वी चंपारण के तीन पैक्स में जन औषधि केंद्र खोलने की स्वीकृति मिली है. इसको ले आगे की प्रक्रिया चल रहा है. रामनरेश पांडेय, डीसीओ, पूर्वी चंपारण

Next Article

Exit mobile version