पेट्रोल पंप पर फेक ट्रांजेक्शन का स्क्रीन शॉट दिखा लगाया हजारों का चुना, प्राथमिकी
चंद्रहिया रिलायंस पेट्रोल पंप पर फेक ट्रांजेक्शन का स्क्रीन शॉट दिखा बदमाशों ने हजारों का चुना लगाया.
मोतिहारी . मुफस्सिल थाना अंतर्गत चंद्रहिया रिलायंस पेट्रोल पंप पर फेक ट्रांजेक्शन का स्क्रीन शॉट दिखा बदमाशों ने हजारों का चुना लगाया. घटना को लेकर पंप मैनेजर छोटाबरियारपुर निवासी दीपक कुमार ने थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. उसने पुलिस को बताया है कि एक युवक कई दिनों से पंप पर आकर बाइक में पेट्रोल डलवाने के बाद फेक ट्राजेक्शन का स्क्रीन शॉट दिखा चला जाता था, लेकिन उसका पैसा खाते में नहीं आता था. गुरुवार को भी वह युवक पेट्रोल पंप पर आया. पेट्रोल बाइक में डलवाने के बाद क्यूआर कोर्ड का फोटो खींच अपने दोस्त के पास भेजा. उसने फेंक ट्रांजेक्शन का स्क्रीन शॉट लेकर उसके व्हाट्सएप पर मैसेज किया. उसके द्वारा भेजे गये स्क्रीन शार्ट दिखाया गया, लेकिन जब जांच की गयी तो उस आइडी से एक भी पैसा पंप के खाते में नहीं आया था. प्रशिक्षु डीएसप शिप्रा राजपूत ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है