11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

15 तक हर हाल में बीज उठाव कर वितरण करे शुरू : डीएओ

जिले में रबी फसल खेती की तैयारी शुरू हो गयी है. बुधवार को आगामी रबी खेती को लेकर डीएओ मनीष कुमार सिंह ने बीआरबीएन के डीलर के साथ बैठक की.

मोतिहारी.जिले में रबी फसल खेती की तैयारी शुरू हो गयी है. बुधवार को आगामी रबी खेती को लेकर डीएओ मनीष कुमार सिंह ने बीआरबीएन के डीलर के साथ बैठक किया. इस दौरान डीएओ ने सभी डीलर को गेहूं, दलहन, तेलहन आदि योजनाओं व कार्यक्रम की जानकारी दी गयी. बीज व इनपुट कार्य योजनाओं की विस्तार से जानकारी देते हुए डीएओ ने सभी डीलर को आगामी 15 अक्टूबर तक बीज का उठाव सुनिश्चित करने का टास्क किया. कहा कि हर हाल में तय तिथि तक बीज का उठाव करते हुए प्रखंडों में चयनित किसानों के बीच बीज का वितरण आरंभ करे, ताकि किसान ससमय बुआई कर सके. बीज वितरण के लिए डीलर को सभी ई किसान भवन पर सरकार की रबी योजनाओं के प्रचार-प्रसार के लिए बैनर लगाने का निर्देश दिया. कहा कि किसान को किसी तरह की असुविधा नहीं हो इसका पूरा ध्यान रखना है. डीएओ ने कहा कि जिले में गेहूं, दलहनी व तेलहनी फसल की खेती किसान कलस्टर में करेगे. खेती के लिए किसानों को अनुदानित बीज दर पर बीज मिलेगा. जिले को राष्ट्रीय कृषि विकास योजना अंतर्गत चना बीज 250 क्विंटल व मटर बीज 385 क्विंटल का लक्ष्य है. इसके अलावे 94 एकड़ में चना प्रत्यक्षण का लक्ष्य है. वहीं खाद्य एवं पोषण सुरक्षा कृषिन्नोती योजना दलहन अंतर्गत 2200 एकड़ में मसूर प्रत्यक्षण का लक्ष्य है. बैठक में किसान परामशी डॉ मुकेश कुमार, तकनीकी सहायक अनिल कुमार सिंह, सुधीर कुमार, कृषि समन्वयक दीपक कुमार सहित सभी प्रखंड के बीआरबीएन के डीलर उपस्थित थे. 76 राजस्व ग्राम के किसानों को अनुदानित गेहूं बीज लाभ मुख्यमंत्री बीज ग्राम योजना का लाभ जिले के 76 राजस्व ग्राम के किसानों को मिलेगा. इन चयनित बीज ग्राम के किसानों को अनुदानित दर पर गेहूं बीज मुहैया होंगे. विभाग से जिला को बीज ग्राम योजना के लिए 3034 क्विंटल गेहूं बीज आवंटन की स्वीकृति दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें