शहर में महिलाओं के लिए 10 जगहों पर बनेगा पिंक शौचालय
शहर में जगह-जगह पिंक टॉयलेट बनेगा. निगम प्रशासन ने महिलाओं का ध्यान रखते हुए करीब आठ जगहों पर पिंक टॉयलेट बनाने का निर्णय लिया है.
मोतिहारी.शहर में जगह-जगह पिंक टॉयलेट बनेगा. निगम प्रशासन ने महिलाओं का ध्यान रखते हुए करीब आठ जगहों पर पिंक टॉयलेट बनाने का निर्णय लिया है. इसको ले प्रशासनिक स्तर पर कवायद शुरू हो गयी है. बताया जाता है कि टॉयलेट का मॉड्यूल प्राक्कलन तैयार कर लिया गया है. जिसे तकनीकी स्वीकृति की प्रक्रिया चल रही है. टीएस के साथ ही टॉयलेट निर्माण का कार्य आरंभ होने की उम्मीद है. बताते चलें कि शहरी क्षेत्र में एक भी पिंक टॉयलेट नहीं है. ऐसे में खरीदारी के लिए बाजार जानेवाली महिलाओं सहित राहगीर महिलाओं को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. निगम मेयर प्रीति कुमारी ने की पहल पर महिलाओं के लिए शहर में पिंक टॉयलेट बनाने का निर्णय लिया गया है. जो जल्द ही साकार होगा. मेयर ने कहा कि पिंक टॉयलेट निर्माण के अलावे शहर में शीतल पेयजल आपूर्ति को लेकर नौ नये प्याऊ बनेगा. शहर के चौक-चौराहों पर नये प्याऊ लगाये जायेंगे. कहा कि शहर में रौशनी के लिए जगह-जगह हाई-मास्क लाइट लगाने की योजना है. छतौनी बस स्टैंड का जिर्णोद्धार के साथ शहर में 15 जगहों पर हाई मास्ट लाइट लगाये जायेंगे. इन जगहों पर बनेगा पिंक टॉयलेट
शहर के गांधी चौक, छतौनी चौक, पानी टंकी, गाजा गद्दी चौक, ज्ञानबाबू चौक, जानपुल चौक, स्टेशन चौक, चांदमारी चौक, बलुआ चौक व राजा बाजार आदि जगहों पर पिंक टॉयलेट बनाना है. इसके लिए इन सभी चिन्हित जगहों पर स्थल चयन की प्रक्रिया पूरी कर ली गयी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है