स्पष्ट वक्ता और कर्तव्यनिष्ठ राजनेता थे कामरेड पीतांबर सिंह

स्थानीय केसरिया रोड डीपीटीएस कॉलेज के पास बुधवार को वामपंथी संस्थापकों में शामिल रहे पूर्व सांसद कामरेड पीताम्बर सिंह की 102वीं जयंती समारोहपूर्वक मनायी गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | January 15, 2025 10:26 PM
an image

चकिया. स्थानीय केसरिया रोड डीपीटीएस कॉलेज के पास बुधवार को वामपंथी संस्थापकों में शामिल रहे पूर्व सांसद कामरेड पीताम्बर सिंह की 102वीं जयंती समारोहपूर्वक मनायी गयी. स्व पीताम्बर सिंह का जन्म अनुमंडल स्थित केसरिया के कढ़ान, बैरिया में हुआ. उन्होंने चार बार केसरिया विधानसभा का नेतृत्व किया. जयंती कार्यक्रम की अध्यक्षता तथा संचालन भिखारी गिरी द्वारा किया गया. सभा को संबोधित करते हुए भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी राज्य परिषद के सदस्य अधिवक्ता शंभू शरण सिंह ने स्वर्गीय पीताम्बर सिंह को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि वें एक जनप्रिय नेता तथा किसान मजदूर आंदोलन का प्रतीक थे. कामरेड पीतांबर सिंह ने हमेशा शिक्षा के राजनीतिकरण का विरोध किया. वहीं अध्यक्षता कर रहे भिखारी गिरी ने कहा कि स्व पीतांबर सिंह तमाम शोषित – पीड़ित जनता की आवाज थे. कार्यक्रम को कामरेड बच्चा राम, यज्ञानंद कुशवाहा, लालबाबू सहनी आदि ने संबोधित किया. इस मौके पर नवल किशोर अस्थाना,रामपुकार पासवान, संजय ठाकुर, प्रहलाद सहनी, सुनिल सहनी, रविन्द्र सहनी सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version