लुठहां में तारामंडल का होगा निर्माण
शहर के लुठहां पॉलिटेक्निक कॉलेज के बगल में तारा मंडल का निर्माण होगा.
मोतिहारी.शहर के लुठहां पॉलिटेक्निक कॉलेज के बगल में तारा मंडल का निर्माण होगा. इसके लिए प्रशासनिक पहल तेज कर दी गयी है. कुल तीन एकड़ जमीन चिन्हित किये गये हैं. डीएम सौरभ जोरवाल ने शुक्रवार को चिन्हित स्थल का निरीक्षण किया.बताया कि चिन्हित जमीन की मापी करा दी गयी है और उसके सीमांकन का काम पूरा कर लिया गया है. निर्माण का प्रस्ताव भी सरकार को भेज दिया गया है. शीघ्र निर्माण काम शुरू होगा और इसके लिए सभी प्रक्रियाओं को अंजाम दिया जा रहा है. यह तारामंडल कई मायनों में जिले के लिए एक बड़ी उपलब्धि होगी. छात्र-छात्राओं के लिए आकर्षण का केन्द्र होगा. तारामंडल केवल स्कूलों में खगोलीय ज्ञान प्राप्त करने का एक साधन नहीं है,बल्कि यह ग्रह के बारे में हमारी समझ को गहरा करके शाश्वत नीली पृथ्वी के प्रति हमारी जागरूकता और प्रेम को बढ़ाने का एक मूल्यवान माध्यम भी है. अनंतता, गरिमा, नियमितता को प्रभावित करता है तारामंडल
तारामंडल हमें ब्रह्मांड की अनंतता, गरिमा, नियमितता और आश्चर्य से प्रभावित करता है और मन को अध्ययन के कई शेष क्षेत्रों का पता लगाने के लिए प्रेरित करता है. तारामंडल रोजमर्रा की जिंदगी के तनाव से मुक्ति भी प्रदान कर सकता है. शांत, तारों वाले आकाश के नीचे आराम करने से शांति मिलती है और काम से थके हुए दिमाग में रचनात्मकता लौट आती है. और अंत में, तारामंडल एक क्षेत्रीय सूचना केंद्र के रूप में कार्य करता है जहां समुदाय को वर्तमान वैज्ञानिक घटनाओं की नवीनतम खबरों तक पहुंच प्राप्त होती है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है