मोतिहारी.पर्यावरण की सुरक्षा के लिए पेड़ जरूर लगाने पर जोर देते हुए भारत सरकार के पूर्व केंद्रीय मंत्री राधामोहन सिंह ने कहा कि बदलते परिस्थिति में वृक्षों का होना जरूरी है. शहर के एमजेके कन्या इंटर कॉलेज में वन प्रमंडल द्वारा आयोजित 75वां वन महोत्सव को संबोधित करते हुए अधिक से अधिक पेड़ लगाने की अपील की. इस दौरान छात्राओं व अतिथियों को पेड़ लगाने का संकल्प दिलाया और कहा कि एक पेड़ मां के नाम से भी जरूर लगायें. इस दौरान वन प्रमंडल पदाधिकारी राजकुमार शर्मा ने वन महोत्सव के उद्देश्यों पर विस्तार से चर्चा की और कहा कि वृक्ष हमारे प्रकृति व विकासात्मक कार्यों के बीच संतुलन पैदा करता है. बदलते हालात में पर्यावरण की स्थिति खराब होती जा रही है,जिसे ठीक करना सबों की नैतिक जिम्मेवारी है. नेशनल फौरेस्ट पॉलिसी-1988 का हवाला देते हुए बताया कि कुल भू-भाग का कम से कम 33 प्रतिशत भाग पर वन रहना चाहिए,ताकि पर्यावरण संतुलन कायम रहे.कहा कि पर्यावरण स्वच्छ रहेगा तभी हम जीवित रह सकते हैं. बताया कि इसके लिए लोगों को जागरूक किया जा रहा है. इस अवसर पर नगर विधायक प्रमोद कुमार,जिला परिषद अध्यक्ष ममता राय,नगर निगम के उपमेयर डॉ लालबाबू प्रसाद, सीआरपीएफ के उप कमांडेंट आदि ने कॉलेज परिसर में पौधरोपण किया और पर्यावरण संरक्षण के लिए चल रही गतिविधियों को अंजाम दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है