पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधारोपण जरूरी : डीडीसी
नया पौधा नया जीवन थीम पर प्रभात खबर की ओर से पौधारोपण अभियान सोमवार को शहर के जिला स्कूल कैंपस से चलाया गया.
By Prabhat Khabar News Desk |
July 15, 2024 10:28 PM
मोतिहारी.नया पौधा नया जीवन थीम पर प्रभात खबर की ओर से पौधारोपण अभियान सोमवार को शहर के जिला स्कूल कैंपस से चलाया गया. आओ धरती का शृंगार करें के संकल्प के साथ कैंपस में पौधारोपण कार्यक्रम का आरंभ हुआ. मुख्य अतिथि के रूप में डीडीसी समीर सौरभ, डीएफओ राजकुमार शर्मा व विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य रोहित कुमार ने पौधारोपण कर इस अभियान की शुरूआत की और इस पहल के लिए लिए प्रभात खबर की पूरी टीम को धन्यवाद दिया. सैकड़ों छात्रों को पौधरोपण के लिए प्रेरित किया और संकल्प दिलाया. डीडीसी ने कहा कि प्रभात खबर ने यह बेहतर कार्यक्रम संचालित कर समाज को एक नयी दिशा देने का प्रयास किया है. युवा पीढ़ी के माध्यम से प्रभात खबर पर्यावरण की बेहतरी के लिए शानदार कदम उठाया है. कहा कि पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधरोपण जरूरी है. वहीं डीएफओ ने कहा कि मानव के बेहतर भविष्य के लिए पौधारोपण अनिवार्य है. उन्होंने छात्रों को पेड़ की उपयोगिता बताते हुए कहा कि आज कल हम सभी आम के फल का आनंद ले रहे हैं. पर यह नहीं सोचते इस पेड़ को किसने लगाया है.इ न पेड़ों को हमारे पूर्वजों ने लगाया था. अब हमारी बारी है. धरती का शृंगार पेड़-पौधे व हरियाली है. इसके लिए हमें पौधारोपण करना अनिवार्य है. इससे पूर्व अतिथियों का स्वागत प्राचार्य ने बुके देकर किया. कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के प्राचार्य, शिक्षक व छात्रों ने रखे अपने विचार
पर्यावरण है तो हम है,ग्लोबल वाॅर्मिग दे रही चेतावनी
पर्यावरण को संतुलित रखना मानव जीवन के लिए आवश्यक है. आज पर्यावरणीय संकट मानव जीवन के लिए खतरा बन गया है. मानवीय गतिविधियों के कारण आज वर्षा की स्थिति सबके सामने है. ग्लोबल वाॅर्मिग पूरे विश्व को चेतावनी दे रही है. पर्यावरण को मानव जीवन के लिए अनुकूल बनाने के लिए पौधारोपण हीं एक मात्र विकल्प है.
रोहित कुमार, प्रभारी प्राचार्य ,जिलास्कूल
पौधारोपण हीं एक मात्र विकल्प
पर्यावरण को शुद्ध बनाने में पौधरोपण का यह कार्यक्रम एक नयी दिशा देगा. प्रभात खबर का यह मूहिम प्रशंसनीय है. पर्यावरणीय असंतुलन को ठीक कर ऑक्सीजन पर्याप्त मात्रा में आपूर्ति होगी. वैश्विक तापमान जो एक चिंतनीय विषय है इसे दुरुस्त करने में भी मदद मिलेगी. अंधाधुंध पेड़ों की कटाई का ही परिणाम है कि हमारा पर्यावरण असंतुलित हो रहा है. जिसकी वजह से अनेकानेक पर्यावरणीय संकट उभर रहे हैं. इस प्रकार के कार्यक्रम से पर्यावरण को संरक्षित करने में मदद मिलेगी.
लोकेश कुमार पाण्डेय,शिक्षक जिला स्कूल
पौधारोपण करने का लिया हूं संकल्प
पर्यावरण के संतुलन के लिए पर्याप्त संख्या में पेड़ का होना अनिवार्य है. यह हमने पुस्तकों में पढ़ा है. पर्यावरण को बेहतर बनाने में हम भी अपनी भूमिका का निर्वहन करेंगे. इसके लिए आज प्रभात खबर के द्वारा आयोजित कार्यक्रम ने पौधारोपण करने के लिए प्रेरित किया है. अपने जन्मदिन के अवसर पर प्रतिवर्ष पौधा लगाउंगा.
नीतीश कुमार, जिला स्कूल
पौधा लगाने के संकल्पों को करें पूरा
आज मैंने पौधारोपण का संकल्प लिया है. इस संकल्प का मैं पौधा लगा कर पूरा करूगा. पर्यावरण संरक्षण के लिए वृक्ष का काफी महत्व है क्योंकि यह कार्बन डाइऑक्साइड को अवशोषित करता है और ऑक्सीजन को उत्सर्जित करता है साथ ही यह पर्यावरण असंतुलन को ठीक करता है समय पर बारिश और पर्याप्त मात्रा में बारिश के लिए वृक्ष का होना आवश्यक है.
अंकित कुमार, छात्र, जिला स्कूल
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है