11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पौधारोपण मानव जीवन के लिए अनिवार्य

पर्यावरण संरक्षण काे लेकर प्रभात खबर की ओर से पौधा लगाए जीवन बचाएं अभियान संचालित किया जा रहा है.

मोतिहारी. पेड़ -पौधे पृथ्वी के शृंगार है. पर्यावरण संतुलन में इनका होना अनिवार्य है. पर्यावरण संरक्षण काे लेकर प्रभात खबर की ओर से पौधा लगाए जीवन बचाएं अभियान संचालित किया जा रहा है. पर्यावरण के महत्व को युवा वर्ग बहुत ही गंभीरता से ले रहे हैं. खुद तो पौधरोपण कर ही रहे हैं अन्य लोगों को भी इसके फायदे बता उन्हें ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाने के लिए प्रेरित कर रहे हैं. अभियान के तहत गुरुवार को शहर के एमजेके कन्या इंटर कॉलेज में पौधारोपण किया गया. मुख्य अतिथि के रूप में डीपीओ माध्यमिक शिक्षा सह साक्षरता नित्यम कुमार गौरव, पीओ कुमार अभिजीत सिंह व प्राचार्य लालबाबू साह ने पौधारोपण कर कार्यक्रम की शुरूआत की. इस दौरान उन्होंने छात्राओं को पौधारोपण करने को लेकर संकल्प दिलाया. डीपीओ व पीओ ने छात्राओं को पौधारोपण को पर्यावरण व मानव जीवन के लिए अनिवार्य बताते हुए कहा कि पौधारोपण हम सब की सामाजिक व नैतिक जिम्मेवारी है. इसलिए आप सभी अधिक से अधिक पौधारोपण करें तथा अपने परिजनों व दोस्तों को इसके लिए प्रेरित करें. पर्यावरण संतुलन के लिए पौधरोपण बहुत ही जरूरी है. हम अच्छे वातावरण की उम्मीद तो करते हैं, लेकिन अपनी जिम्मेदारी नहीं समझते. पीओ कुमार अभिजित ने कहा कि जनसंख्या लगातार बढ़ रही है, लेकिन पेड़-पौधों की संख्या लगातार कम हो रही है. मानव जीवन के साथ -साथ पशु -पक्षियों के लिए यह चिंता का विषय है. लोग अपने फायदे के लिए पेड़ों पर आरी चला रहे हैं, लेकिन नए पौधे कम ही लगा रहे हैं. प्रभात खबर की मुहिम से प्रेरणा लेकर हर व्यक्ति को कम से कम एक पौधा अवश्य ही लगाना चाहिए. छात्राओं ने पौधारोपण का लिया संकल्प कार्यक्रम के दौरान कॉलेज की छात्राओं को पदाधिकारिेयों ने पौधारोपण का संकल्प दिलाया. सभी छात्राओं व शिक्षक -शिक्षिकाओं ने प्रभात खबर की इस मुहिम में शामिल होकर पौधारोपण करने का संकल्प लिया तथा पदाधिकारिेयों को अश्वस्त किया कि वे निश्चित रूप से पौधारोपण करेंगे. छात्राओं ने कहा कि अब तक हम यहीं समझते थे कि हमारा कार्य सिर्फ पढ़ाई करना है, पर जिस प्रकार अतिथियों ने हमें पेड़ के महत्व के बारे में बताया है पौधारोपण मानव जीवन के भविष्य के लिए अनिवार्य है. अगर हम अभी नहीं संभलें तो इसका खामियाजा भविष्य में भुगतना पडेगा. मौके पर विद्यालय के शिक्षक डाॅ विनय कुमार पाण्डेय, मो. जहिरूदिन, अभिषेक कुमार, राजकुमार प्रसाद, राजेश्वर पासवान, रेणु कुमारी, कुमारी नीलम, पूनम कुमारी, रत्न प्रिया, संध्या कुमारी, मधु सिंह, अरुण कुमार आदि उपस्थित थे. पौधारोपण से दूर होगा प्रदूषण बढ़ते प्रदूषण को रोकने के लिए पौधरोपण से बढि़या कोई उपाय नहीं हैं. लोग बरसात के इस मौसम में अधिक से अधिक पौधे लगाएं और उनकी देखभाल का भी संकल्प लें तो प्रदूषण काबू में किया जा सकता है. प्रभात खबर के द्वारा संचालित यह अभियान समाज को एक नयी दिशा देने का सफल प्रयास है. इसके लिए प्रभात खबर टीम को धन्यवाद है. राकेश कुमार भाष्कर, इंस्पेक्टर , नगर थाना पौधारोपण कर प्रभात खबर की मुहिम का बनें हिस्सा पौधे हमारी ¨जिंदगी हैं, हमें भोजन, हवा, पानी सब कुछ तो देती ही हैं. उनकी सुंदरता मन को मोह लेती है. इंसान को तो यह ¨जिंदगी देते ही हैं. इस धरा पर अन्य जीव जंतुओं को भी यह पौधे जीवन देते हैं. आओ संकल्प लें कि अधिक से अधिक पौधे लगाएगें. प्रभात खबर की यह मुहिम सरहानीय है. इस मुहिम में शामिल होना है और इसे सफल बनना है. लालबाबू साह,प्रभारी प्राचार्य, एमजेके कन्या इंटर कॉलेज मोतिहारी बीमारियों में कारगर होते हैं पौधे पौधे केवल शुद्ध वायु ही नहीं देते हैं अपितु कई प्रकार की घातक बीमारियों की दवा भी देते हैं. जिन बीमारियों में एलोपैथी फेल हो जाती है उनमें पेड़-पौधे ही दवा के रूप में काम आते हैं और इंसान को नया जीवन दे जाते हैं. इंसान को जीवन देने वाले अधिक से अधिक पौधे बरसात के इस मौसम में सभी लोगों को लगाने चाहिए. सुप्रिया कुमारी, छात्रा एमजेके कन्या इंटर कॉलेज पेड के महत्व को समझे व करे पौधारोपण पेड़ पौधों का महत्व इंसान के लिए कितना है इस बात का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि पहले सभी प्रकार की बीमारियों का इलाज हकीम वैद्य पेड़ पौधों से ही करते थे और रामायण में भी उल्लेख कि लक्ष्मण की मूर्छा जड़ी बूटी से ही दूर हुई थी. इसलिए इनके महत्व को प्रत्येक व्यक्ति समझे और अधिक से अधिक पौधे लगाए. रागनी कुमारी ,छात्रा एमजेके कन्या इंटर कॉलेज पर्यावरण की रक्षा हम सब का दायित्व मानव जीवन के लिए पर्यावरण का सुरक्षित रहना परम आवश्यक है. यह तभी संभव है जब हम सभी अधिक से अधिक संख्या में पौधारोपण करें. आज हमने जो संकल्प लिया है. इसे स्वयं पूरा करूंगी व अपनी सहेलियों को भी पौधारोपण के लिए प्रेरित करूगी. दिव्या कुमारी, छात्रा एमेजेके कन्या इंटर कॉलेज पुराने पौधे की रक्षा करना है आवश्यक प्रभात खबर के मुहिम मै आज शामिल हो गयी हू. एक बात समझ में आ गई है कि पौधा लगाने के साथ -साथ पुराने पौधों की रक्षा करना भी आवश्यक है. हम लोग अपनी जरूरत व स्वार्थ के लिए पेड़ों की कटाई करते हैं. इसे रोकने के लिए भी पहल होनी चाहिए. रानी कुमारी, छात्रा,एमजेके कन्या इंटर कॉलेज

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें