चकिया.नया पौधा, नया जीवन थीम पर प्रभात खबर की ओर से पौधारोपण अभियान के तहत शुक्रवार को अनुमंडल परिसर स्थित रिपब्लिक पार्क में पौधारोपण किया गया. आओ धरती का शृंगार करें के संकल्प के साथ अनुमंडल परिसर में पौधरोपण कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ. मुख्य अतिथि अनुमंडलाधिकारी शिवानी शुभम ने रिपब्लिक पार्क में पौधारोपण कर कार्यक्रम का आरंभ किया. इस मौके पर उन्होंने इस पहल के लिए प्रभात खबर की पूरी टीम को धन्यवाद दिया. उन्होंने विश्वास जताया कि प्रभात खबर द्वारा इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन लोगों में जागरूकता पैदा करने का सशक्त माध्यम बनेगा. उन्होंने पौधारोपण के साथ साथ पौधों के संरक्षण पर भी जोर दिया. अनुमंडलाधिकारी ने कहा कि जिस तरह वैश्विक स्तर पर पर्यावरण में बदलाव हो रहा है समय आ गया है, जब हम अपने कर्तव्य के प्रति गंभीरता से समर्पित हों. मौके पर अनुमंडल परिसर में आंवला,नीम, जामून, अमरूद, अगस्त, मोहगनी सहित आधा दर्जन से अधिक पौधे लगाए गए. मौके पर लायंस क्लब चकिया की अध्यक्ष रीना यादव, सचिव कुंवर संदीप, संरक्षक अधिवक्ता अनिल कुमार यादव, चार्टर अध्यक्ष सत्यम वत्स,लायन पूजा वत्स, डॉ आसिफ हुसैन,अभय गुप्ता,एमओ चकिया सुनिल कुमार, सत्येन्द्र गिरी सहित अन्य लोग मौजूद थे.
पर्यावरण के संतुलन के लिए पर्याप्त संख्या में पेड़-पौधों का होना आवश्यक है. पेड़-पौधों से न सिर्फ जीवन है बल्कि पृथ्वी की खूबसूरती भी इसमें समाहित है.हम सब प्रभात खबर की इस पहल का दिल से स्वागत करते हैं.
-पर्यावरण संरक्षण में पेड़-पौधों का सबसे महत्वपूर्ण योगदान है. यह कार्बन डाइऑक्साइड को अवशोषित कर हमारे लिए आक्सीजन को उत्सर्जित करता है.जिससे पर्यावरण का संतुलन बना रहता है और पर्याप्त मात्रा में बारिश की संभावना जागृत रहती है.
आसिफ हुसैन, चिकित्सक-पर्यावरण संरक्षण की दिशा में प्रभात खबर की यह मुहिम प्रशंसनीय है.पर्यावरण को बेहतर बनाने में हम सभी को अपनी-अपनी भूमिका शुद्ध अंतःकरण से निभाना आवश्यक है.हम सभी अपने जन्मदिन पर एक पेड़ अवश्य लगाएं.
स्टेनली पिल्लई, असिस्टेंट गवर्नर,रोटरी क्लबडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है