Loading election data...

जीवन को खुशहाल बनाने को लेकर पौधारोपण आवश्यक

या पौधा, नया जीवन थीम पर प्रभात खबर के द्वारा पौधारोपण अभियान के तहत शनिवार को शहर के प्रभावती गुप्ता कन्या प्लस टू विद्यालय कैंपस में किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | July 27, 2024 10:32 PM
an image

मोतिहारी.नया पौधा, नया जीवन थीम पर प्रभात खबर के द्वारा पौधारोपण अभियान के तहत शनिवार को शहर के प्रभावती गुप्ता कन्या प्लस टू विद्यालय कैंपस में किया गया. आओ धरती का शृंगार करें के संकल्प के साथ कैंपस में पौधारोपण कार्यक्रम का आरंभ हुआ. अतिथियों का स्वागत विद्यालय की छात्राओं ने स्वागत गान से किया. प्रभारी प्राचार्य जावेद अख्तर खान ने डीपीओ का पुष्पगुच्छ से स्वागत किया. डीपीओ ने प्रभात खबर के पहल की सराहना करते हुए कहा कि प्रभात खबर इस अभियान के माध्यम से एक ओर अपनी सामाजिक दायित्व का पालन कर रहा है तो दूसरी ओर आने वाले खतरे से बचने के लिए सजग भी कर रहा है. जुलाई माह में जिस प्रकार की गर्मी का सामना हम सब को करना पड़ रहा है. यह पर्यावरण के प्रभाव का परिणाम है. अगर हम अब भी सचेत नहीं हुए और मुश्किलों का समाना करना पडेगा. इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन लोगों में जागरूकता पैदा करने का सशक्त माध्यम बनेगा. डीपीओ ने कहा कि जिस तरह वैश्विक स्तर पर पर्यावरण मे बदलाव हो रहा है समय आ गया है जब हम अपने कर्तव्य के प्रति गंभीरता से समर्पित हों.

छात्राओं ने जन्मदिन पर पौधारोपण का लिया संकल्प

कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के सभागार में उपस्थित छात्राओं ने पौधारोपण का संकल्प लिया. छात्राओं ने एक स्वर में कहा कि अपने जन्मदिन के अवसर पर पौधारोपण करेंगी. छात्राओं ने कहा इस कार्यक्रम के माध्यम से पेड़ -पौधों के महत्व को बताया गया है. जलवायु और बेहतर मौसम के लिए पेड -पौधे का होना आवश्यक है.आज हम सब ने यह संकल्प लिया है कि पौधा रोपण कर इस अभियान में अपनी सहभागीता दर्ज कराएगे .मौके पर विद्यालय के शिक्षक डाॅ पूर्णेदु प्रकाश, शालिनी कुमारी, संतोष कुमार, जितेन्द्र कुमार, धनंजय कुमार वर्मा, माला कुमारी, पूनम श्रीवास्तव,निराला,राकेश कुमार सिंह,स्मिता आदि उपस्थित थे.

जीने के लिए पौधा लगाना होगा

जिंदगी जीने के लिए पेड़- पौधा होना आवश्यक है .पृथ्वी पर जीना है तो पेड़ लगाना ही पड़ेगा .लोगों को पर्यावरण संरक्षित करने के लिए जागरूक होकर अधिक से अधिक पौधा लगाना चाहिए.

जावेद अख्तर खान,प्रभारी प्राचार्य

प्रभात खबर न सिर्फ प्रमाणिकता के साथ खबर प्रकाशित करता है बल्कि सामाजिक सरोकारों में जुड़कर अपना योगदान भी देता है. नया पौधा, नया जीवन अभियान निश्चित रूप से लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरूक बनाएगा.

दीनबंधु तिवारी, शिक्षक

यह अभियान काबिले तारीफ है इस अभियान से लोगों में जागरुकता आएगी. पौधे लगाने में रुचि बढ़ेगी. लोग पौधा लगाकर पर्यावरण को संरक्षित करेंगे. पौधा लगाए जाने से पिए जल की समस्या का निदान होगा.

नंदनी कुमारी, छात्रा

पौधारोपण है एक मात्र विकल्प

पर्यावरण को बचाने के लिए अधिक से अधिक पौधा रोपण अभियान चलाने की जरूरत है. इस तरह के कार्यक्रम से छात्र-छात्राओं के बीच पर्यावरण के प्रति जागरूकता आई है.

नमिता कुमारी,छात्रा

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version