Sports news :मोतिहारी. सच्ची खेल भावना व अनुशासन के साथ खेलने पर जोर डीएम सौरभ जोरवाल ने दिया है. कहा कि सफलता की मंजिल तय करने के लिए अनुशासन व सच्ची खेल भावना जरूरी है. खेल विभाग,व बिहार राज्य खेल प्राधिकरण पटना के वार्षिक खेल कार्यक्रम के तहत जिला प्रशासन द्वारा मंगलवार को आयोजित चार दिवसीय जिला स्तरीय विद्यालय खेल प्रतियोगिता के उद्घाटन को संबोधित करते हुए खिलाड़ियों की राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेलने के लिए हौसला अफजायी की और बेहतर खेलने के लिए प्रेरित किया. पहले दिन स्थानीय खेल भवन व गांधी मैदान में प्रतियोगिता हुई,जिसमें खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया और अपनी प्रतिभा का नमूना पेश किया. प्रतियोगिता में जिले के सरकारी एवं निजी विद्यालय के करीब चार हजार पांच सौ बालक-बालिका अंडर-14,17 और 19 आयु वर्ग के खिलाड़ियों को शामिल किया गया है. इस अवसर पर उप विकास आयुक्त समीर सौरभ, एडीएम मुकेश कुमार सिन्हा, एडीएम आपदा, सदर एसडीओ श्वेता भारती,डीटीओ निवेदिता कुमारी,जिला खेल पदाधिकारी अमरेश कुमार सहित कई अधिकारी मौजूद थे. डीएम ने गुब्बारा छोड़ा और दीप जलाकर प्रतियोगिता का उद्घाटन किया. Sports news :विजेता व उपविजेता को किया गया पुरस्कृत
-एथलेटिक्स शॉटपुट अंडर 14 बालक
– गौरव कुमार – प्रथम, श्याम कुुमार- द्वितीय, सतीश कुमार- तृतीय स्थान पर रहे.-गोला फेक अंडर 19 बालक
गोबिन्द -प्रथम,निराले आलम-द्वितीय,व गेना कुमार- तृतीय स्थान हासिल किये.-एथलेटिक्स अंडर 17 बालक 1500 मी.
विवेक कुमार- प्रथम,आशीष गुप्ता-द्वितीय व निरज कुमार तृतीय स्थान पर रहे.एथलेटिक्स अंडर-17 बालिका 1500मी.
आशा कुमारी-प्रथम, रिंकु कुमारी-द्वितीय,अर्चना कुमारी-तृतीय स्थान हासिल किये.एथलेटिक्स अंडर-19 बालिका 1500मी.
अंतिमा कुमारी -प्रथम,पल्लवी कुमारी-द्वितीय व रौशन जहां-तृतीय स्थान पर रहींएथलेटिक्स-अंडर-19 बालक 100मी.
नुर आलम-प्रथम, राहुल कुमार हाई स्कूल केसरिया-द्वितीय व राहुल कुमार हाई स्कूल बसंतपुर- तृतीय स्थान हासिल किये.-एथलेटिक्स अंडर 19 बालक 1500मी.
गुलशन कुमार -प्रथम, मौसम कुमार- द्वितीय व सुमन कुमार तृतीय स्थान पर रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है