राज्य रोड साइक्लिंग प्रतियोगिता में पूर्वी चंपारण के खिलाड़ियों का दबदबा
यूथ के बालिका वर्ग के व्यक्तिगत समय स्पर्धा के आठ किलोमीटर रेस में पूर्वी चंपारण की सुप्रिया, शालिनी एवं अवंशिका ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया.
मोतिहारी.साइक्लिंग एसोसिएशन ऑफ़ बिहार के तत्वावधान में पूर्वी चंपारण जिला साइक्लिंग संघ की ओर से आयोजित की जा रहीं दो दिवसीय 16वीं राज्य सीनियर, जूनियर, सब जूनियर एवं यूथ बालक-बालिका रोड साइक्लिंग चैंपियनशिप के पहले दिन यूथ के बालिका वर्ग के व्यक्तिगत समय स्पर्धा के आठ किलोमीटर रेस में पूर्वी चंपारण की सुप्रिया, शालिनी एवं अवंशिका ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया. जबकि यूथ बालक वर्ग में आठ किलोमीटर रेस में पूर्वी चंपारण के रितिक कुमार ने प्रथम, परिवर्तन के नीरज ने द्वितीय व रोहतास के मुकेश कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. सब जूनियर बालिका वर्ग में आठ किलोमीटर रेस में सिवान की अमृता कुमारी प्रथम, पूर्वी चंपारण की सृष्टि कुमारी द्वितीय एवं पूर्वी चंपारण की सिया कुमारी ने ही तृतीय स्थान हासिल किया. सब जूनियर बालक वर्ग के आठ किलोमीटर रेस में ही सिवान के शशि यादव प्रथम, पूर्णिया के आर्यन सिंह द्वितीय एवं पूर्वी चंपारण के शौर्य कुमार ने तृतीय स्थान पर कब्ज़ा किया. जूनियर बालिका के व्यक्तिगत स्पर्धा के 16 किलोमीटर रेस में पूर्वी चंपारण की अप्पी कुमारी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. जबकि जूनियर वर्ग के 16 किलोमीटर टाइम ट्रायल में पूर्वी चंपारण के दीपक कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. सीनियर बालिका वर्ग में आइटीटी 24 किलोमीटर रेस में पूर्वी चंपारण की बेबी कुमारी प्रथम, श्वेता कुमारी ने तृतीय स्थान हासिल किया. इससे पूर्व पिपराकोठी-गोपालगंज फोरलेन में कोटवा थाना अंतर्गत गढ़वा खजुरिया के समीप आयोजित प्रतियोगिता का उद्घाटन नगर निगम के उप मेयर डॉक्टर लालबाबू प्रसाद, एनएचएआइ मोतिहारी के परियोजना निदेशक अमरेश कुमार शर्मा, साइक्लिंग एसोसिएशन ऑफ़ बिहार के सचिव डॉक्टर कौशल किशोर सिंह, पश्चिम चंपारण के जिला खेल पदाधिकारी विजय पंडित, जिला साइक्लिंग संघ के अध्यक्ष डॉक्टर अतुल कुमार, पूर्व मुखिया विनय कुमार सिंह, निगम पार्षद धीरज जायसवाल, राजेश्वर यादव ने दीप प्रज्जवलन कर किया. मौके पारसाइक्लिंग संघ के सचिव सिद्धार्थ वर्मा, संयुक्त सचिव अशोक मेहरा, कोषाध्यक्ष सुधीर कुमार, संरक्षक राजेश कुमार सहित काफ़ी संख्या में खेल प्रेमी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है