पूर्वी चंपारण के खिलाड़ियों ने जीते चार स्वर्ण सहित 17 पदक
बिहार तलवारबाजी संघ के तत्वावधान में पाटलिपुत्रा स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स, पटना में तीन से चार अगस्त तक आयोजित दो दिवसीय राज्यस्तरीय तलवारबाजी प्रतियोगिता में पूर्वी चंपारण के खिलाड़ियों का दबदबा रहा.
मोतिहारी.बिहार तलवारबाजी संघ के तत्वावधान में पाटलिपुत्रा स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स, पटना में तीन से चार अगस्त तक आयोजित दो दिवसीय 17वीं सब जूनियर (अंडर-14) एवं 13वीं कैडेट (अंडर-17) राज्यस्तरीय तलवारबाजी प्रतियोगिता में पूर्वी चंपारण के खिलाड़ियों का दबदबा रहा. खिलाड़ियों ने चार स्वर्ण, तीन रजत और दो कांस्य पदक हासिल किया. खेल विभाग के सहायक निदेशक (क्रीड़ा) संजय कुमार, भारतीय तलवारबाजी संघ के उपाध्यक्ष रमाशंकर प्रसाद ने पदक और ट्रॉफी प्रदान कर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया. जिला कार्यवाहक सचिव अप्पु कुमार ने बताया कि बालक वर्ग में पूर्वी चम्पारण अंडर-17 के खिलाड़ियों ने दो स्वर्ण, दो रजत एवं एक कांस्य पदक के साथ चैम्पियन ट्रॉफी हासिल किया. वहीं बालक अंडर-14 के खिलाड़ियों ने एक स्वर्ण,एक रजत एवं एक कांस्य पदक के साथ उपविजेता ट्रॉफी हासिल किया. इस राज्य स्तरीय तलवारबाजी प्रतियोगिता में पटना के अतिरिक्त बिहार राज्य खेल प्राधिकरण, पूर्वी चम्पारण, वैशाली, भागलपुर, जहानाबाद, लखीसराय, बांका, नालंदा आदि जिले के अंडर-14 एवं अंडर-17 आयुवर्ग के बालक और बालिका खिलाड़ी शामिल हुए.इधर बिहार तलवारबाजी संघ के अध्यक्ष सुष्मिता रतन, सचिव कुशल प्रसाद, संयुक्त सचिव राजन कुमार एवं अप्पू कुमार, पूर्वी चम्पारण तलवारबाजी संघ के अध्यक्ष साजिद रजा,उपाध्यक्ष जीवेश कुमार सिंह,अमित कश्यप, कोषाध्यक्ष विकास कुमार, सदस्य पंकज कुमार वर्मा, सुधीर कुमार,यशवंत सिंह, राहुल रंजन, परशुराम सिंह,सज्जन कुमार यादव,विजय कुमार सिंह, भानु प्रकाश,अखिलेश सिंह, मनोज कुमार आदि ने खिलाड़ियों को बधाई दी है. ऐसे रहा परिणाम: स्वर्ण पदक- अंडर-17 राज्य स्तरीय तलवारबाजी में यासीर जुनैद,सन्नी कुमार एवं कृति कुमारी.व अंडर-14 राज्य स्तरीय तलवारबाजी में शुभ ठाकुर. पदक विजेता खिलाड़ियों की सूची- अंडर-17 आयुवर्ग के बालक वर्ग में इपी इवेंट में यासीर जुनैद को स्वर्ण पदक, आदर्श पंकज को रजत पदक और राजेश कुमार को कांस्य पदक; फॉयल इवेंट में युवांक राज को रजत पदक; सेबर इवेंट में सन्नी कुमार को स्वर्ण पदक प्राप्त हुए. जबकि, बालिका वर्ग में सेबर इवेंट में कृति कुमारी को स्वर्ण पदद मिला. – अंडर-14 आयुवर्ग- बालक वर्ग में इपी इवेंट में शुभ ठाकुर को स्वर्ण पदक, हिमांशु राज को रजत पदक,कित कुमार को कांस्य पदक मिला. |
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है