पिता से पैसे ऐंठने के लिए खुद के अपहरण की रची साजिश
चकिया के शीतलपुर गांव का एक युवक अपने पिता से चार लाख रुपये ऐंठने के लिए उसने खुद के अपहरण की झूठी कहानी बनायी.
मोतिहारी.चकिया के शीतलपुर गांव का एक युवक अपने पिता से चार लाख रुपये ऐंठने के लिए उसने खुद के अपहरण की झूठी कहानी बनायी. दोस्तों के साथ मिलकर उसने साजिश रची, उसके बाद अपने मोबाइल से पिता के पास फोन कर बताया कि वह एक व्यक्ति से एक लाख कर्ज लिया था. कर्ज का पैसा वापस नहीं करने पर उसका अपहरण कर लिया गया है. उसने यह भी कहा कि चार लाख रुपये इन लोगों को दे दीजिए, वरना ये लोग मुझे जान से मार डालेंगे. पुत्र की यह बात सुन उसके पिता घबड़ा गये. उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस ने महज छह घंटे के अंदर अपह्त युवक को सकशुल बरामद कर अपहरण की झूठी कहानी का पर्दाफाश कर लिया. एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि शीतलपुर के विरेंद्र प्रसाद का पुत्र नीरज कुमार ने खुद के अपहरण की झूठी कहानी बना पिता से चार लाख रुपये ऐंठना चाहता था. पुलिस ने उसकी साजिश को पर्दाफाश कर लिया है.नीरज सहित उसके दोस्त चकिया कुअवा के सागर कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है. पश्चिमी चम्पारण बेतिया के सिंपु कुमार की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. साजिश में सिंपु की अहम भूमिका सामने आयी है. छापेमारी में चकिया डीएसपी सत्येंद्र कुमार सिंह, थानाध्यक्ष अरविंद कुमार सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी व जवान शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है