15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

PM Modi rally: अपने वारिस को लेकर मोदी ने किया खुलासा, इंडी गठबंधन को बताया भ्रष्टाचारियों का समूह

PM Modi rally: अपने दो दिवसीय बिहार प्रवास के दूसरे दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को पूर्वी चंपारण के मोतिहारी में एक चुनावी रैली को संबोधित किया. इस दौरान प्रधानमंत्री ने कांग्रेस राजद पर जमकर निशाना साधा.

PM Modi rally: मोतिहारी/महाराजगंज: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि पहले चरण में इंडी गठबंधन पस्त हो गया. चौथे चरण में ध्वस्त हो गया और कल इंडी गठबंधन पूरी तरह परास्त हो गया. 4 जून को समाज को लड़ानेवाले पर प्रहार होगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने दो दिवसीय बिहार के प्रवास के दूसरे दिन मंगलवार को पूर्वी चंपारण के मोतिहारी और महाराजगंज में चुनावी रैलियों को संबोधित कर रहे थे. प्रधानमंत्री ने महाराजगंज में रैली को संबोधित करते हुए अपने उत्तराधिकारी को लेकर बड़ी बात कही हैं. उन्होंने कहा कि मेरा कोई उत्तराधिकारी नहीं है. देश के लोग ही मेरे उत्तराधिकारी हैं. दरअसल बीते कई दिनों से दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल लगातार यह कह रहे थे कि यदि भाजपा की फिर से सरकार बनी तो पीएम नरेंद्र मोदी बीच में ही छोड़ सकते हैं और अमित शाह को कमान सौंप सकते हैं. माना जा रहा है कि इन बातों का ही पीएम मोदी ने बिना किसी का नाम लिए इशारों में जवाब दिया हैं.

आपका आशीर्वाद मेरी ऊर्जा

बिहार के महाराजगंज में एक महती जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि इस पवित्र धरती पर हम रउआ लोगन के वंदन-अभिनंदन कर तानी. महाराजगंज ने सीवान ने अपने जोश से पूरे भारत में संदेश दे दिया है ‘फिर एक बार मोदी सरकार’. मैं आज इतनी तादाद में माताओं-बहनों को देखकर खुश हूं. आपका यह आशीर्वाद मेरी बहुत बड़ी ऊर्जा है. काम से वक्त निकालकर यहां हमें आशीर्वाद देने आई हैं, जीवन में इससे बड़ा सौभाग्य क्या होता है.

मेरा कोई वारिस नहीं, अपनी कोई विरासत नहीं

प्रधानमंत्री ने कहा कि भाइयों-बहनों गरीब से गरीब मां-बाप भी हमेशा चाहता है कि जाने के बाद बच्चों को विरासत में कुछ देकर कर जाए. हर एक मन में रहता है कि कोई विरासत छोड़ कर जाए. भाइयों-बहनों मोदी एक ऐसा इंसान है जिसकी अपनी कोई विरासत नहीं है. मेरे लिए तो आप ही मेरी विरासत हैं, आप ही मेरे वारिस हैं. मेरा और कोई वारिस नहीं है. इसलिए मुझे आपका और आपके बच्चों का उज्ज्वल भविष्य बनाने के लिए अपने आप को खपा देना है. मैं नहीं चाहता कि आपने अपने जीवन में जो कष्ट भोगे, उसका रत्ती भर भी आपकी आने वाली पीढ़ियों को वह परेशानियों में जीने के लिए मजबूर होना पड़े. इसलिए मुझे गरीब के कल्याण के फैसलों के लिए आज मैं आपके गांव आपका आशीर्वाद मांगने आया हूं. भाइयों-बहनों आपके उज्ज्वल भविष्य के लिए केंद्र में फिर एक बार मजबूत सरकार चाहिए.

पूरे देश में मातृ शक्ति के बीच उत्साह देख रहा हूं

पीएम मोदी ने कहा कि साथियों इन दिनों मुझे देश के कोने-कोने में देश वासियों के दर्शन करने का सौभाग्य मिला है. पूरे देश में मैं मातृ शक्ति का जो जज्बा और प्यार देख रहा हूं, हमारे नौजवानों का जो उत्साह देख रहा हूं. गांव हो, गरीब हो, किसान हो एक प्रकार से सारा देश देश के उज्जवल भविष्य के लिए संकल्पबद्ध हो चुका है. मैं भी आपको गारंटी देता हूं कि मैं आपके लिए दिन-रात मेहनत करूंगा, पहले से भी ज्यादा मेहनत करूंगा. क्योंकि मुझे आपके भविष्य के लिए, आपके बच्चों के भविष्य के लिए विकसित बिहार बनाना है विकसित भारत बनाना है.

जनता अगले पांच साल के लिए फिर चुनने जा रही है

पीएम मोदी ने कहा कि भाइयों-बहनों जैसे-जैसे चार जून पास आ रहा है मोदी के लिए इंडी वालों की गालियां और बददुआओं की संख्या जरा बढ़ती ही जा रही है. इनसे बर्दाश्त नहीं हो रहा कि मोदी को देश की जनता अगले पांच साल के लिए फिर चुनने जा रही है. पीएम मोदी ने कहा कि आपका ये उत्साह और आशीर्वाद दिखा रहा है कि छठे और सातवें चरण में देश में क्या होने वाला है. कल ही पहले 5 चरण का चुनाव पूरा हुआ है. पहले चरण में इंडी गठबंधन पस्त हो गया था, इसके बाद के चरणों में इंडी गठबंधन ध्वस्त हुआ और कल हुए पांचवें चरण में इंडी गठबंधन पूरी तरह परास्त हो चुका है. खुद को जनता का माई-बाप समझने वाले इन लोगों को जनता ऐसी करारी हार देगी कि दुनिया देखती रह जाएगी.

विपक्ष पर जोरदार प्रहार कर रही है जनता

इससे पूर्व मोतिहारी में जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि जनता विपक्ष पर जोरदार प्रहार कर रही है. पीएम मोदी ने कहा कि मुझे केंद्र में मजबूत सरकार चाहिए. यह सरकार आपके बच्चों के भविष्य के लिए चाहिए. आपकी सपनों को पूरा करने के लिए मजबूत सरकार चाहिए. इसलिए मैं आज पूज्य बापू की जन्मभूमि गुजरात से पूज्य बापू की कर्मभूमि में आपसे आशीर्वाद मांगने आया हूं. मैं जहां भी जा रहा हूं एक ही स्वर सुनाई दे रहा है, फिर एक बार मोदी सरकार. अपकी बार चार सौ पार.

चार जून को इंडी गठबंधन के इरादों पर होगा सबसे बड़ा प्रहार

पीएम मोदी ने भोजपुरी में चंपारण के लोगों को प्रणाम किया. अपने संबोधन के शुरुआत में कहा कि पांचवे चरण के चुनाव में इंडी गठबंधन पूरी तरह परास्त हो चुका है. खुद को जनता का माय-बाप समझने वालों को जनता ऐसी करारी हार देगी कि दुनिया देखते रह जाएगी. 21वीं सदी का भारत इंडी गठबंधन के पापों के साथ आगे नहीं बढ़ सकता है. इसलिए हर चुनाव में कांग्रेस और राजद जैसे दलों पर जनता जोर का प्रहार कर रही है. चार जून को इंडी गठबंधन के इरादों पर सबसे बड़ा प्रहार होगा. यह प्रहार होगा देश में भ्रष्टाचार पर, यह प्रहार तुष्टिकारण की राजनीति पर, टुकड़े-टुकड़े गैंग पर, समाज को लड़ाने वाली गंदी सोच पर, सनातन को गाली देने वाले विकृत मानसिकता, महिला विरोधी मानसिकता वाले लोगों पर होगा.

कांग्रेस ने पीढ़ियों का जीवन बर्बाद कर दिया

पीएम मोदी ने कहा कि चंपारण में बापू ने सत्याग्रह और स्वच्छाग्रह का प्रयोग किया. इसी से प्रेरणा लेकर कांग्रेस को आजादी के बाद आंदोलन करना चाहिए था. पूज्य बापू की स्वच्छता अभियान को देश में संस्कार बनाकर उन्हें श्रद्धांजलि देने का अवसर मिला था. लेकिन, सत्ता में आने के बाद उन्होंने बापू के आदर्श, आचार और विचारों को छोड़ दिया. उन्होंने अपना सारा ध्यान सिर्फ एक परिवार को आगे पर दे दिया. कांग्रेस और उसके साथियों को मिलकर देश के 60 साल बर्बाद कर दिया. तीन-चार पीढ़ियों का जीवन बर्बाद कर दिया. जब आपने गरीब मां के बेटे को सेवा करने का अवसर दिया तो घर-घर शौचालय पहुंचा. इसके बाद पीएम मोदी ने विकास योजनाओं को गिनाया.

किसी के जीवन में बेड रेस्ट की नौबत नहीं आनी चाहिए

पीएम मोदी ने कहा कि चांदी का चम्मच लेकर पैदा होते हैं, उन्हें पता नहीं होता मेहनत क्या होती है. तेजस्वी पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने कहा कि मैंने सुना है कि यहां कोई घूम-घूमकर कह रहा है कि चार जून के बाद मोदी को बेड रेस्ट होगा. मैं तो परमात्मा से यही कामना करता हूं कि मोदी तो क्या देश के किसी भी नागरिक के जीवन में बेड रेस्ट की नौबत नहीं आनी चाहिए. वह उमंग में जीवन जीएं. लेकिन, जंगलराज के वारिस से उम्मीद ही क्या की जा सकती है. उधर, यूपी का शहजादा कहता है कि मोदी की आखिरी जीवन बनारस में. इन लोगों के पास मोदी को गाली देने के अलावा कोई मुद्दा नहीं है. कोई कह रहा मोदी की कब्र खोदेंगे. कोई कहता है मोदी को गाड़ देंगे. कोई मोदी के आंसू देखना चाहता है. इंडी वालों आपकी इच्छा से अब देश नहीं चलता. इंडी वालों की आंखों में भले ही मोदी खटकता हो लेकिन देश की आंखों में मोदी है. हर दिल में मोदी है.

बढ़ती जा रही है इंडी गठबंधन की बैखलाहट

पीएम मोदी ने कहा कि चार जून की हार को देख इंडी गठबंधन की बैखलाहट बढ़ती जा रही है. अब यह लोग मोदी की योजना पर सवाल उठा रहे हैं. मैंने तय किया है कि गरीब के घर का चूल्हा बुझने नहीं दूंगा. रात को जब बच्चे भूखे पेट सोते हैं, तो उस मां पर क्या बीतती है, इसका मुझे पता है. इसलिए मोदी गरीब को मुफ्त राशन देता है और देता ही रहेगा. यह कहते हैं मोदी गरीबों को पक्के घर और मुफ्त इलाज की सुविधा क्यों दे रहा है.

कांग्रेस और राजद के लोगों ने बड़े-बड़े महल बना लिए

पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस और राजद के लोगों ने बड़े-बड़े महल बना लिए. स्विस बैंक में खाते खुलवा लिए. आप लोगों के पास पेट भरने के लिए अन्न नहीं थे. लेकिन, इन लोगों की अलमारियां नोटों से भरी रहती है. आपके बच्चों के पास पढ़ने के लिए स्कूल नहीं था. इनके बच्चे विदेशों में जाकर पढ़ते रहे. गरीब परेशानी और मुश्किल में था. लेकिन, इन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता था. गरीब की पूछ तब शुरू हुई जब गरीब का यह बेटा प्रधानसेवक के रूप में आपकी सेवा में खपने लगा. पिछले 10 साल में मोदी का बहुत समय पिछली सरकार के गड्ढे भरने में लगा है. पिछले 10 साल में जो काम हुए, वो अब अगले पांच में होगा. यह मोदी की गारंटी है.

जो नौकरी के बदले जमीन लिखवा ले, वो दूसरे के भविष्य पर सोचेगा

पीएम मोदी ने कहा कि प्रभु रामलला के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में यह लोग नहीं आए. उन्होंने निमंत्रण ठुकरा दिया. यह ऐसे लोग हैं, एक इंसान जिस पर अदालत ने चोरी करने के गुनाह में सजा सुनाई है, जो जेल काट रहा था. बीमारी के कारण घर आने का अवसर मिला. उसके घर में बढ़िया-बढ़िया खाने की फुर्सत है, लेकिन राम लला के पास आने का समय नहीं है. मैं जहां जाता हूं अपने काम का रिपोर्ट कार्ड देता हूं. मैं इंडी गठबंधन से पूछता हूं कि तुम्हारा रिपोर्ट कार्ड क्या है, जो लोग नौकरी के बदले जमीन लिखवा ले, वह दूसरे के भविष्य के बारे में सोच सकता है क्या? वह बिहार को आगे नहीं बढ़ा सकते हैं. इतिहास जब अवलोकन करेगा तो नीतीश जी और सुशील मोदी जी का नाम याद किया जाएगा. इन लोगों को बिहार को जंगलराज से बाहर निकाला। पीएम मोदी ने विकास योजनाओं को गिनाया.

आरक्षण और संविधान के बारे में झूठ बोल रहे

पीएम मोदी ने कहा कि जंगलराज वाले आरक्षण और संविधान के बारे में दिन-रात झूठ बोल रहे. सच्चाई यह है कि अगर बाबा साहेब नहीं होते तो एससी और एसटी को आरक्षण नहीं मिलता. नेहरू जी ने मुख्यमंत्रियों को चिट्ठी लिखकर विरोध किया था. कांग्रेस आरक्षण विरोधी है. इसलिए आज सिर्फ एक ही वोट बैंक उनके पास है. वह लोग धर्म के आधर पर आरक्षण छीन कर अपने वोट बैंक को देना चाहते हैं.

एनडीए प्रत्याशियों ने पीएम मोदी का किया स्वागत

इससे पहले पीएम नरेंद्र मोदी जनसभा को संबोधित करने मोतिहारी पहुंच चुके हैं. उनके पहुंचते ही एनडीए प्रत्याशियों ने उनका भव्य स्वागत किया. पूर्व केंद्रीय मंत्री राधा मोहन सिंह ने बापू की मूर्ति भेंट कर उनका स्वागत किया. भाजपा प्रत्याशी डॉ. संजय जायसवाल, जदयू प्रत्याशी लवली आनंद और सुनील कुमार ने भी पीएम मोदी का स्वागत किया. राधामोहन सिंह ने कहा कि कमल छाप पर बटन दबाकर पीएम मोदी को मजबूत बनाइए. उन्होंने एनडीए को वोट देने की अपील की.

Also Read: Bihar: कटिहार में ट्रक और ऑटो के बीच भीषण टक्कर, दो की मौत

सीवान में भी करेंगे रैली

बिहार में मंगलवार को प्रधानमंत्री दो चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. मोतिहारी में चुनावी सभा को संबोधित करने के बाद प्रधानमंत्री करीब 12 बजे सीवान के गोरियाकोठी में चुनावी रैली को संबोधित करेंगे. गोरियाकोठी से करीब आठ किलोमीटर दूर आग्या गांव में पीएम की रैली आयोजित की गई है. गोरियाकोठी की चुनावी सभा से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सीवान की एनडीए प्रत्याशी विजय लक्ष्मी कुशवाहा और महाराजगंज से उम्मीदवार जनार्दन सिंह सिग्रीवाल के लिए वोट की अपील करेंगे. बिहार में दो चुनावी जनसभाओं को संबोधित करने के बाद प्रधानमंत्री वाराणसी के लिए रवाना हो जाएंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें