21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शौचालय की जरूरत क्यों है, इसकी समझा चांदी का चम्मच लेकर पैदा होने वाले को नहीं: मोदी

धानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, मैं गरीब का बेटा हूं, गरीबी क्या होती है, यह मुझे पता है. शौचालय नहीं होने पर कैसे दिन काटना होता था.

मोतिहारी . प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, मैं गरीब का बेटा हूं, गरीबी क्या होती है, यह मुझे पता है. शौचालय नहीं होने पर कैसे दिन काटना होता था. महिलाएं सूर्योदय से पहले या सूर्य ढलने पर नित्यक्रिया के लिए जाती थी. इससे महिलाओं के स्वास्थ्य पर गंभीर असर पड़ता था. शौचालय की जरूरत क्यों है, इसकी समझ चांदी का चम्मच लेकर पैदा लेने वाले को नहीं. मोदी आया तो घर-घर शौचालय बनवाया. बिजली से हर घर को रौशन किया. लड़की के चुल्हे से महिलाओं को आजादी दिलायी. उन्हें मुफ्त गैस कनेशक्न दिलवाया. हर घर नल से जल पहुंचाने के लिए दिन रात मेहनत कर रहा हूं. वह गांधी मैदान में मंगलवार को चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने विपक्षियों पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस व राजद ने गरीबों को सिर्फ तरसा कर रखा. उनकी सरकार में गरीब और गरीब होता रहा, जबकि उनकी तिजोरी भरती रही. 60 साल में उनके बड़े-बड़े महज बने. स्वीस बैंक में उनका एकाउंट खुला. गरीबों को क्या मिला, उन्हें पेट भरने के लिए अन्न का एक दाना भी नहीं मिला. गरीब व मध्यम वर्ग के लोगों के बच्चों को पढ़ने के लिए स्कूल तक नहीं था. वहीं उनके बच्चे विदेश में पढ़ते थे. देश में गरीब की पूछ तब हुई, जब गरीब का बेटा प्रधान सेवक बन आपकी सेवा में थकने लगा. देश के विकास के साथ-साथ पिछली सरकार के गड्ढे भरने में हमें समय लग रहा है. उन्होंने कहा कि दस साल में जितना काम हुआ है, उससे ज्यादा अब अगले पांच साल में करूंगा. यह मोदी की गारंटी है. केंद्र में मजबूत सरकार होगी तो आपका व आपके बच्चों का सपना होगा साकार मोतिहारी . गांधी मैदान में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि अपने व बच्चों के सपनों को पूरा करने के लिए केंद्र में मजबूत सरकार की जरूरत है. इसके लिए मैं बापू की जन्म व कर्म भूमि गुजरात से आपसे आशीर्वाद लेने आया हूं. उन्होंने कहा कि मैं हिन्दुस्तान के कोने-कोने में जाकर जनता से रूबरू होकर दस साल का हिसाब दे रहा हूं. जहां भी गया, वहां एक स्वर, एक मंत्र व एक धुन सुनाई दे रहा है, फिर एक बार मोदी सरकार, उन्होंने कहा कि मैंने सुना है, कोई घुम-घुम कर कह रहा है कि चार जून के बाद नरेंद्र मोदी को बेड रेस्ट होगा. मैं भगवान से प्रार्थना करता हूं कि मोदी तो क्या देश के किसी भी नागरिक को बेड रेस्ट की नौबत नहीं आये. देश के प्रत्येक नागरिक का जीवन उत्साह व उर्जा से भरा रहे. कहा कि कांग्रेस व उसके साथियों ने मिल तीन पीढ़ियों का जीवन बर्बाद कर दिया. अपना सारा ध्यान सिर्फ अपने परिवार को आगे बढ़ाने में लगाया. जनता की फिक्र उन्हें नहीं थी. खुद को जनता का माई-बाप समझने वाले को जनता ऐसी करारी हार देगी कि दुनिया देखती रह जायेगी. कहा कि 21वीं सदी का भारत इंडिया गठबंधन के पापों के साथ आगे नहीं बढ़ सकता. इसलिए हर चुनाव में कांग्रेस व राजद जैसे दलों पर जनता प्रहार कर रही है. चार जून को इंडिया गठबंधन पर प्रहार होगा, इसके साथ ही भ्रष्टाचार पर, तुष्टिकरण की राजनीति पर, टुकड़े-टुकड़े गैंग पर,समाज को लड़ाने वाली गंदी सोच पर, सनातन को गाली देने वाली विकृत मानसिकता पर,अपराधी, व महिला विरोधी मानसिकता पर भी जनता करारा प्रहार करेगी. नीतीश ने बिहार से जंगलराज का किया सफाया, अमन-चैन में है जनता मोतिहारी . बिहार में जंगलराज का सफाया नीतीश व सुशील मोदी ने मिल कर किया. इसके लिए दोनों जनता के दिनों में हमेशा रहेंगे. जंगलराज में हर जगह खून-खराबा, गोलियों की तड़तड़ाहट, अपहरण व रंगदारी का भय लोगों को सताता था, लेकिन नीतीश ने राज्य का कमान संभाला तो सबसे पहले जंगलराज का सफाया किया. उसके बाद बिहार से मजदूरों के पलायन रोकने का काम किया. यही पर लोगों को अब रोजगार मिल रहा है. केंद्रीय विश्वविद्यालय, कृषि विश्वविद्यालय, डेयरी प्लांट, इफको सहित राेजगार के साधन बिहार में स्थापित हुआ. कहा कि जंगलराज वाले आरक्षण व संविधान को लेकर झूठा अफवाह फैला रहे है. बाबा साहेब नहीं रहते तो नेहरू आरक्षण नहीं देने देते. उन्होंने ओबीसी आरक्षण का विरोध किया था. इंडिया गठबंधन के सहयोगी धर्म के नाम पर एक जमात को आरक्षण देना चाह रहे है, जिसकी इजाजत संविधान नहीं देता. मोदी के रहते उनकी यह मंशा कभी पूरी नहीं होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें