प्रधानमंत्री सुरक्षा सलाहकारों ने स्वास्थ्य विभाग को किया अलर्ट
प्रधानमंत्री के प्रस्तावित चुनावी सभा के मद्देनजर उनके सुरक्षा अधिकारियों के द्वारा सदर अस्पताल में आवश्यक चिकित्सीय सुविधा आदि की व्यवस्था उपलब्ध कराने के लिए आवश्यक निर्देश दिया गया है.
मोतिहारी. प्रधानमंत्री के प्रस्तावित चुनावी सभा के मद्देनजर उनके सुरक्षा अधिकारियों के द्वारा सदर अस्पताल में आवश्यक चिकित्सीय सुविधा आदि की व्यवस्था उपलब्ध कराने के लिए आवश्यक निर्देश दिया गया है. निर्देश में सदर अस्पताल का निरीक्षण करेंगी. इसे सफल बनाने में स्वास्थ्य विभाग की टीम लगी हुयी है. टीम सदर अस्पताल परिसर स्थित रक्त केंद्र को चिकित्सीय व्यवस्था को दुरुस्त करायेगी. साथ ही रक्त केंद्र के बाये और दाहिने वार्ड को आकस्मिक मरीजों के उपचार के लिए खाली रखे. टीम ने जारी निर्देश में कहा है कि रक्त केंद्र के चिन्हित कमरों में बेडल के साथ अलग से चिकित्सीय व्यवस्था हेतु आईसीयू की व्यवस्था सुनिश्चित करें. आकस्मिक कक्ष के मुख्य द्वार पर टॉली के साथ दो कर्मी उपस्थित रहना आवश्यक है. शल्य कक्ष का बेहतर प्रबंधन होना चाहिए. ओटी टेल के साथ-साथ सभी उपक्रम की बेहतर सफाई होनी चाहिए. प्रयोगशाला एवं रेडियोलॉजी एवं डायलेसिस का बेहतर प्रबंधन होना चाहिए.इधर इसको बेहतर बनाने के लिए अस्पताल प्रबंधक कौशल कुमार दुबे जी जान से लगे है. प्रधानमंत्री के आगमन के पूर्व स्वास्थ्य विभाग ए पॉजीटिव रक्त चार यूनिट तथा मुख्यमंत्री के लिए बी पॉजीटिव रक्त चार यूनिट फ्रेश रक्त उपलब्ध रखने का निर्देश दिया है. प्रधानमंत्री के आगमन पर तैनात रहेंगे चिकित्सक मोतिहारी. प्रधानमंत्री के आगमन पर स्वास्थ्य विभाग ने गांधी मैदान सभा स्थल पर 11 चिकित्सक, सात जीएनएम, ओटी सहायक, खाद संरक्षा अधिकारी, वार्ड एडेंडेट तथा पांच एंबुलेंस को तैनात रहने का निर्देश दिया गया है. इसकी सूचना सभी चिकित्सकों व वरीय अधिकारिरयों को सौंप दिया गया है. पीएम का आगमन मंगलवार को 09 बजे निर्धारित है. इसलिए सभी चिकित्सकों को एंबुलेंस और पर्याप्त दवाओं के साथ मौजूद रहने का निर्देश दिया गया है. सीएस डॉ विनोद कुमार सिंह ने बताया कि सुबह 07 बजे से डॉ सुभाष चंद्र भारतीय, डॉ शत्रुध्न कुमार, डॉ विक्रम अग्रवाल अपने टीम के साथ कारकेट में तैनात रहेंगे. वहीं हैलीपैड गांधी मैदान में डॉ सुभाष चंद्र बोस तथा कार्यक्रम स्थल पर डॉ अमित कुमार, डॉ तारिक अनवर अपने टीम के साथ तैनात रहेंगे. वहीं डॉ अनुप गौतम, डॉ गंगाधर तिवारी, डॉ अशोक कुमार राम, क्रमश जिला नियंत्रण कक्ष तथा जिला अतिथि गृह में तैनात रहेंगे. डॉ मुकेश कुमार कुशवाहा रैपिड रिस्पांस टीम का नेतृत्व करेंगे, जबकि सभी ईमाम चलंत चिकित्सायन में तैनात रहेंगे. स्वास्थ्यकर्मियों को कराया गया मॉकड्रील रविवार की सुबह गांधी मैदान में प्रधानमंत्री के आगमन के पूर्व स्वास्थ्यकर्मियों का मॉकड्रील कराया गया. मॉकड्रील में डॉ शत्रुध्न कुमार, प्रयोगशाला प्रवैधिक मदन मोहन झा, जीएनमएम विवेक कुमार, अजय सिंह, नुसरत कमाल अहमद, नसीम आलम, प्रिंस कुमार पांडेय, महेश चंद्र, राकेश जाट, नबी रसुल, प्रकाश महतो सहित तीन एंबुलेंस शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है