मोतिहारी.सिवान व छपरा में हुए जहरीली शराब कांड से जिला के पुलिस कप्तान स्वर्ण प्रभात ने सभी थानाध्यक्ष को टास्क दिया है. टास्क मिलते ही रघुनाथपुर पुलिस मंजूराहा गांव में छापेमारी कर जहरीली शराब बनाने वाली फैक्ट्री का उद्भेदन किया है. पुलिस ने शराब निर्माण करने वाले संचालक मनोज कुमार राय सहित एक अन्य कारोबारी विनय राम को पकड़ा है. पुलिस ने शराब कारोबारी मनोज के घर में बनाए तहखाना से देशी शराब बनाने का उपकरण, करीब 100 लीटर कच्चा स्प्रिट, 85 पीस देशी शराब, शराब पैक करने वाली मशीन, रैपर, शराब का 14 खाली डब्बा सहित अन्य सामान बरामद किया है. वहीं कारोबारी विनय के यहां से शराब बरामद हुआ है. पूछताछ में मनोज ने खुलासा किया है कि वह बाहर से कच्चा स्प्रिट मांगकर शराब निर्माण कर इलाके में सप्लाई करने का काम करता था. रघुनाथपुर थानाध्यक्ष विकास कुमार पासवान ने बताया कि पकड़े गए कारोबारी जहरीली शराब निर्माण करने का कार्य करता था. मामला दर्ज कर दोनो को न्यायिक हिरासत में भेजा जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है