एके 47 के सप्लायर मधुबन के अहमद का लिंक खंगालने में जुटी पुलिस
एसाल्ट राइफल एके 47 के सप्लायर दीमापुर से गिरफ्तार थाना क्षेत्र के बारा पाकड़ गांव के बकरीद अंसारी के पुत्र अहमद अंसारी की गिरफ़्तारी के बाद पुलिस अहमद के चम्पारण कनेक्शन को खंगालने में जुट गयी है.
मधुबन. एसाल्ट राइफल एके 47 के सप्लायर दीमापुर से गिरफ्तार थाना क्षेत्र के बारा पाकड़ गांव के बकरीद अंसारी के पुत्र अहमद अंसारी की गिरफ़्तारी के बाद पुलिस अहमद के चम्पारण कनेक्शन को खंगालने में जुट गयी है.अहमद नागालैंड के दीमापुर हाफ नगर्जन मुहल्ले में रहकर गैराज चलाता है.अहमद के पिता बकरीद ठेला चलाने का काम करते है.इस दौरान अहमद नागा उग्रवादियों के सम्पर्क में आकर प्रतिबंधित हथियार की सप्लाई करने लगा. विकास के साथ मिलकर अहमद हथियार की सप्लाई के नेटवर्क में जुड़ गया है. अहमद की गिरफ्तारी के बाद पूर्वी चम्पारण पुलिस अहमद से जुड़े नेटवर्क को खंगालने में जुट गयी है. मुजफ्फरपुर में एके 47 रिकवरी के बाद पूर्वी चम्पारण के मधुबन से जुड़े व्यक्ति अहमद की गिरफ्तारी के बाद पूर्वी चम्पारण पुलिस के कान खड़े हो गये.यह पता लगाने में जुट गयी है. खासकर पकड़ीदयाल अनुमंडल में पुलिस की नजर है.एके 47 या कोई खतरनाक हथियार तो नहीं जुटा लिया है. क्या कहते हैं पदाधिकारी पकड़ीदयाल डीएसपी सुबोध कुमार ने बताया कि अहमद की कुंडली खंगाली जा रही है.फिलहाल अहमद के विरुद्ध इलाके में कोई आपराधिक मामला सामने नहीं आया है.उसके सम्पर्क किन लोगों से किस तरह के सम्पर्क है. जानकारी इकट्ठा किया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है