19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अवैध कारोबार का पुलिस ने किया खुलासा

मलाही पुलिस ने क्षेत्र में चोरी की बाइक व पार्ट्स की खरीद बिक्री का चल रहे अवैध धंधे का खुलासा किया है. धंधे में जुटे चटिया धूप साह टोला का बाइक मिस्त्री राजेश कुमार व कबाड़ दुकानदार सुरेंद्र प्रसाद है.

गोविंदगंज. मलाही पुलिस ने क्षेत्र में चोरी की बाइक व पार्ट्स की खरीद बिक्री का चल रहे अवैध धंधे का खुलासा किया है. धंधे में जुटे चटिया धूप साह टोला का बाइक मिस्त्री राजेश कुमार व कबाड़ दुकानदार सुरेंद्र प्रसाद है. उक्त दोनों दुकान में वर्षो से चोरी छुपे चोरी की बाइक व पार्ट्स पुर्जा का खरीद बिक्री, इंजन व चेसिस का नम्बर हटाकर अदला बदली करने का अवैध कारोबार फल फूल रहा था, जिसकी सूचना मिलते ही पुलिस ने 16 जून को त्वरित कार्रवाई करते हुए कबाड़ व बाइक दुकान में छापेमारी कर दोनों जगहों से चोरी के संदेह में एक दर्जन बाइक व अन्य समान बरामद किया था. जिसकी सत्यापन में जुटी पुलिस ने चोरी की बाइक व पार्ट्स पुर्जा की खरीद बिक्री का खुलासा किया है. पुलिस द्वारा पकड़े गए दो बाइक को कागजात सत्यापन के उपरांत सही मालिक को सौंप दिया गया. वहीं पुलिस ने कुल दस बाइक, एक इंजन, 23 शौकर को जब्त किया है. पुलिस ने दोनों अवैध कारोबारियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तारी के लिए छापेमारी में जुटी थी. फिलहाल दोनों आरोपी फरार थे. थानाध्यक्ष विनीत कुमार ने बताया कि अवैध कारोबार में जुटे लोगो को किसी भी हाल में नहीं बख्शा जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें