16.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नर्सिंग होम में नवजात की मौत होने पर परिजनों ने किया हंगामा

नगर मुख्यालय स्थित एक निजी क्लिनिक एवं हॉस्पिटल में शुक्रवार को नवजात की मौत के बाद स्वजनों ने जमकर हंगामा किया.

केसरिया. नगर मुख्यालय स्थित एक निजी क्लिनिक एवं हॉस्पिटल में शुक्रवार को नवजात की मौत के बाद स्वजनों ने जमकर हंगामा किया. घटना के बाद अस्पताल कर्मी फरार हो गये. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले को शांत कराया. बताया जाता है कि केसरिया डीह की एक महिला की प्रसव पीड़ा की शिकायत पर सीएचसी लाया गया. जहां से एक आशा कार्यकर्ता ने महिला व उसके स्वजन को बहला फुसलाकर हॉस्पिटल में ले गये. स्वजनों का आरोप है कि चिकित्सक ने जबरन ऑपरेशन किया.जिसमें एक बच्चे का जन्म हुआ, लेकिन नवजात को सही तरीके से नहीं रखा गया. इस कारण उसकी स्थिति बिगड़ गई. स्वजन उसे बेहतर चिकित्सा को लेकर मुजफ्फरपुर जा रहे थे. जहां रास्ते में नवजात की मौत हो गई. घटना के बाद स्वजन उक्त हॉस्पिटल पहुंच जमकर हंगामा किया. हालांकि कर्मी हॉस्पिटल छोड़ फरार हो गए थे. घटना के वक्त कई मरीजी उक्त हॉस्पिटल में भर्ती थे. जिन्हें देखने वाला कोई चिकित्सक भी नहीं था. थानाध्यक्ष उदय कुमार ने बताया कि सूचना पर हॉस्पिटल पहुंच मामले की जानकारी ली. इस मामले से विभाग को अगवत कराया. पीड़ित पक्ष के द्वारा कोई आवेदन नहीं दिया गया है. आवेदन मिलने पर कार्रवाई की जाएगी. उक्त निजी क्लिनिक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कार्यरत एएनएम श्रीकांति के भवन में संचालित है. आरोप है कि इस एएनएम के संरक्षण में हीं यहां चिकित्सीय कार्य होता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें