चकिया/केसरिया.अनुमंडल के बीजधारी ओपी अंतर्गत बीती 27 अप्रैल को बोरे में मिली युवती की लाश की शिनाख्त करते हुए पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. सत्तरघाट पुल के तेरह पाये के पास मिली युवती के शव की शिनाख्त काजल कुमारी (22) पिता प्रभुवन दास सुबैया थाना केसरिया के रूप में हुई है. पुलिस कप्तान के निर्देशानुसार अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सत्येन्द्र कुमार सिंह के नेतृत्व में गठित टीम ने इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस द्वारा गिरफ्तार लोगों की पहचान प्रभुवन दास ,चन्द्रमोहन उर्फ अजय दोनों सुबैया निवासी तथा आशुतोष कुमार उर्फ मुनिक साहेबगंज मुजफ्फरपुर निवासी के रूप में हुई है. छापेमारी दल ने इनके पास से पांच मोबाइल भी बरामद किए है. गिरफ्तार लोगों ने पुछताछ में बताया कि मृतका ने आत्महत्या कर ली थी. इस घटना के बाद सभी डर गए और उसके शव को बोरे में कस कर सत्तरघाट पुल के तेरह पाये के पास फेंक दिया था. अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सत्येन्द्र कुमार सिंह ने बताया मामले की जांच की जा रही है. मृतका के पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के पहले कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी. छापेमारी दल में केसरिया थानाध्यक्ष उदय कुमार, बीजधारी ओपी प्रभारी राजीव कुमार, पुअनि ध्रुव नारायण सिंह, रणविजय कुमार सहित सशस्त्र बल शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है