siege of police station : कार्रवाई नहीं होने से नाराज लोगों ने किया थाने का घेराव
siege of police station: Angry people gheraoed the police station due to lack of action युवक की पीटकर हत्या में कार्रवाई नहीं होने से थाने का घेराव किया.
siege of police station: चकिया.थाना क्षेत्र के बांसघाट में युवक की लाठी-डंडों से पीटकर 17 जुलाई को हत्या में संतोष जनक कार्रवाई नहीं होने से नाराज लोगों ने मंगलवार को चकिया थाने का घेराव किया. घेराव कर रहे लोगों का आरोप था कि इस मामले में पुलिस द्वारा 46 दिन बीत जाने के बाद भी संतोषजनक कार्रवाई नहीं की गई है, जिसके कारण हत्याकांड में शामिल अभियुक्त मृतक के परिजनों को डरा धमका रहे हैं. लोगों द्वारा थाने के घेराव की जानकारी मिलते ही अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सत्येन्द्र कुमार सिंह थाने पहुंचे. उन्होंने मृतक के परिजनों को शीघ्र कार्रवाई का आश्वासन देकर किसी तरह मामले को शांत कराया. इस बाबत मृतक अरबाज आलम के पिता बखरी निवासी मो. सर्फुद्दीन ने बताया कि रविवार की रात मोटरसाइकिल सवार दो नकाबपोश उनके घर पहुंचे. उन्होंने मृतक के पिता को कहा कि केस उठा लो वरना तुमको भी मार देंगे. बताते चलें कि 17 जुलाई को जुलूस से लौटते वक्त कुछ लोगों द्वारा अरबाज आलम पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया गया था. जिसमे अरबाज की मौत हो गई थी. घटना को लेकर एक प्राथमिकी चकिया थाने में दर्ज कराई गई थी है. डीएसपी सत्येन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि मृतक की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में उसके शरीर में 21 जगहों पर गहरी चोट की बात कही गई है. पुलिस इस मामले में अभियुक्तों पर कुर्की की प्रक्रिया कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है