16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो गुटों के बीच झगड़ा सुलझाने पहुंची पुलिस टीम पर हमला

दो पक्षों के बीच विवाद होने की सूचना पर संध्या गश्ती दल में गई पुलिस पर हमला करने और हाथापाई करने के मामले में प्राथमिकी दर्ज की गई है

हरसिद्धि. थाना क्षेत्र के सोनबरसा गांव में रविवार को एक आवेदन की जांच करने और दो पक्षों के बीच विवाद होने की सूचना पर संध्या गश्ती दल में गई पुलिस पर हमला करने और हाथापाई करने के मामले में प्राथमिकी दर्ज की गई है और चार लोगों को नामजद कर एक महिला कांति देवी को गिरफ्तार किया गया है. प्राथमिकी प्रशिक्षु दारोगा शिखा कुमारी के आवेदन पर दर्ज की गई है. शिखा कुमारी ने अपने आवेदन में बताया है कि वह प्रशिक्षु दारोगा मनीष कुमार, सिपाही साबिर हुसैन, कामेश्वर राम तथा चौकीदार रामबाबू राय के साथ संध्या गस्ती में निकली थी. गस्ती के क्रम में उन्हें सूचना मिली कि सोनबरसा गांव में दो पक्षों के बीच विवाद हो रहा है तथा कभी भी मारपीट हो सकती है. सूचना के सत्यापन और आवश्यक कार्रवाई हेतु सोनबरसा के लिए पुलिस प्रस्थान कर गई और रविवार की संध्या 7:30 बजे सोनबरसा गांव निवासी छोटेलाल साहनी के घर पर पहुंची. वहां दोनों पक्षों को समझा बूझकर अलग करना चाही. तभी अचानक एक पक्ष के सचिन कुमार, अजय कुमार, कांति देवी, छोटेलाल सहनी चारों ने पुलिस बल पर हमला कर दिया तथा हाथापाई करने लगे. इसी क्रम में चौकीदार रामबाबू राय के सिर में बुरी तरह चोट लग गई, फिर अतिरिक्त पुलिस बल को बुलाया गया तब गस्ती दल वहां से निकला. थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर निर्भय कुमार राय ने बताया कि आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. वहीं एक महिला कांति देवी को गिरफ्तार कर सोमवार को जेल भेज दिया गया. अनुसंधान जारी है. शेष सभी अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी जारी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें