यूपी नंबर की प्राइवेट स्काॅर्पियो से शराब तस्करों का पीछा कर रही थी गोपालगंज मोहम्मदपुर थाने की पुलिस

थाना क्षेत्र के बड़हरवा खूर्द गांव के पास एनएच 27 पर दुर्घटनाग्रस्त हुई गोपालगंज मोहम्मदपुर थाने की स्कॉर्पियो गाड़ी यूपी नंबर का है

By Prabhat Khabar News Desk | August 18, 2024 11:06 PM

डुमरियाघाट. थाना क्षेत्र के बड़हरवा खूर्द गांव के पास एनएच 27 पर दुर्घटनाग्रस्त हुई गोपालगंज मोहम्मदपुर थाने की स्कॉर्पियो गाड़ी यूपी नंबर का है, उसपर अंकित रजिस्ट्रेशन नंबर यूपी 16 एएल-3737 प्राइवेट है. बताया जाता है कि उक्त स्काॅर्पियो को महम्मदपुर थाने की पुलिस ने किसी कांड में जब्त किया था. उस गाड़ी का इस्तेमाल पुलिस गश्ती में कर रही थी. रविवार को भी दारोगा मोहन कुमार निराला तीन चौकीदार को लेकर गश्ती पर निकले थे. इस दौरान सूचना मिली कि ब्रेजा कार से तस्कर शराब की खेप लेकर जा रहे है.पुलिस ने ब्रेजा कार को पकड़ने के लिए उसका पीछा किया. तस्कर तो पकड़ में नहीं आये, लेकिन पुलिस की खटारा स्काॅर्पियो जरूर पलट गयी, जिसमें एक चौकीदार की मौत हो गयी.अब सवाल यह उठता है कि आखिर थाने में जब्त गाड़ी को पुलिस वाले ही सड़क पर सरपट गश्त लगा रहे है, क्या यह कानून सही है. अगर स्कार्पियो दुर्घटनाग्रस्त नहीं होती तो जब्त गाड़ी से पुलिस गश्ती का पर्दाफास नहीं होता. अगर जब्त स्काॅर्पियो से पुलिस गश्त लगा रही थी तो यह आदेश किसने दिया था. यह भी जांच का विषय है. बताया जाता है कि स्काॅर्पियो चौकीदार धर्मेंद्र चला रहा था. कुछ ही साल पहले उसकी बहाली चौकीदार में हुई थी. सवाल यह भी है कि क्या धर्मेंद्र के पास गाड़ी चलाने का लाइसेंस था. अगर नहीं था तो उससे चालक का काम क्यों लिया जा रहा था. चौकीदार से चालक का काम लेना भी नहीं है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version