मतदानकर्मियों को ऑन स्पॉट मिलेगी जीवन रक्षक दवाएं
चुनाव के दौरान ऑन स्पॉट मिलेगा मतदानकर्मियों को जीवन रक्षक दवाएं.
मोतिहारी. चुनाव के दौरान ऑन स्पॉट मिलेगा मतदानकर्मियों को जीवन रक्षक दवाएं. सदर अस्पताल के सेंटर स्टोर में 3800 पैकेट दवाएं पैक किये जा रहे है. इसमें एएनएम स्कूल की छात्राएं लगातार दिन-रात काम कर रही है, ताकि 3800 पैकेट का निर्माण हो सके और इसे जिला निर्वाचन पदाधिकारी को सौंप दिया जाए. पूर्वी चंपारण में छठे चरण का मतदान आगामी 25 मई को निर्धारित है. सीएस डॉ विनोद कुमार सिंह ने बताया कि 3500 दवा के पैकेट जिले के सभी बूथों पर भेजे जायेंगे. 300 पैकेट जिला निर्वाचन पदाधिकारी के कार्यालय में रिजर्व में रखा जायेगा. बताया कि 40 एएनएम इस कार्य की तैयारी में लगे हुए है. बताया कि इस मेडिकल कीट में ओआरएस सचेत, मेट्रोनिडाजोल टेबलेट, जिंक सल्फेट टैबलेट, गैस की दवा, कार्टन, बैंडेज एवं मास्क सहित कुल 11 प्रकार की दवाएं इस कीट में पैक किया जा रहा है. इके अतिरिक्त लू से बचने, एईएस से संबंधित पंपलेट भी डाला जा रहा है. साथ ही सेंटर स्टोर में कीट के पैकिंग का अधिकारी निरीक्षण कर रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है