पॉलिटेक्निक की पढ़ाई करने वाले को मिलेंगे दस-दस हजार

आर्थिक अभाव के कारण अब अंसगठित क्षेत्र के मजदूरों के बच्चों की पढ़ाई नहीं रुकेगी. श्रम संसाधन विभाग उन्हें प्रतिवर्ष छात्रवृति देगा, जिससे वे अपनी पढ़ाई पूरी करेंगे.

By Prabhat Khabar News Desk | July 1, 2024 11:15 PM

मोतिहारी.आर्थिक अभाव के कारण अब अंसगठित क्षेत्र के मजदूरों के बच्चों की पढ़ाई नहीं रुकेगी. श्रम संसाधन विभाग उन्हें प्रतिवर्ष छात्रवृति देगा, जिससे वे अपनी पढ़ाई पूरी करेंगे. इसके लिए विभागीय स्तर पर पूरी कार्ययोजना बनायी गयी है और अधिकारियों की जिम्मेवारी तय की जा रही है. विभाग से मिली जानकारी के अनुसार,पॉलिटेक्निक की पढ़ाई कर रहे छात्र-छात्राओं को प्रतिवर्ष दस-दस हजार रुपये दिये जाएंगे. आईटीआई कर रहे छात्र-छात्रों को पांच पांच हजार रुपये प्रतिवर्ष मिलेगा. वहीं कक्षा-11वीं व 12वीं में पढ़ने वाले कामगारों के बच्चों को ढाई-ढ़ाई हजार रुपये दिये जाएंगे. इसके लिए कॉलेजों की सूची विभाग तैयार कर रहा है. जिले भर के कॉलेजों की संख्या आने के बाद किसी एक कॉलेज में कैंप का आयोजन पहले होगा. असंगठित क्षेत्र के मजदूरों के बच्चों का चयन किया जाएगा. उसके बाद फिर दूसरे कॉलेज में अधिकारी जाएंगे और योजनाओं की बाबत छात्र-छात्राओं को जागरूक करने के साथ छात्रवृत्ति के लिए आवेदन लेंगे. लाभ लेने के लिए निबंधन जरूरी लाभ उन छात्र-छात्राओं को दिया जाएगा,जिनके पिता या माता निबंधित हैं और श्रम कार्ड धारी हैं. विभागीय गाइडलाइन के अनुसार,निबंधन का होना जरूरी है. निबंधन के बाद और भी कई योजनाएं हैं,जसका लाभ उन्हें समय समय पर मिलता रहेगा. श्रम अधीक्षक ने बताया कि सभी श्रम प्रवर्तन पदाधिकारियों को इस बाबत आवश्यक निर्देश जारी कर दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version