बनकटवा. दो साल में ही घोड़ासहन- झझरा पथ पर गड्ढे बनने लगे हैं. सड़क के अनुरक्षण का कार्य एक सप्ताह पहले कर महज सड़क पैचिंग की खानापूर्ति कर दी. जगह -जगह सड़क पर गड्ढे आज भी दिखाई दे रहे हैं. सड़क में जहां कम काम करना था, वहीं पर पैचिंग का काम किया गया. वहीं जहां भतलहिया गांव के पास बड़े गड्ढे हैं उसे जस की तस उसी हालत में छोड़ दिया गया. बरसात के समय राहगीर उक्त गड्ढे में पानी भर जाने से परेशान हैं. इतना ही नहीं बिजबनी जगिराहा चौक पर 500 मीटर से ज्यादा सड़क उसी हालात में छोड़ दिया गया. जिससे सड़क पर चलनेवाले राहगीर परेशान हैं. जिस समय सड़क बनी उस समय ही सड़क टूटना शुरू कर दिया था. भतलहिया गांव के उमेश प्रसाद यादव ने बताया कि बिजबनी दक्षिणी के मुखिया प्रेम किशोर यादव ने भी जगिराहा चौक पर सड़क मरम्मत कार्य नही करने का विरोध किया लेकिन काम अधूरा का अधूरा ही रह गया. थोड़ी सी भी पानी होने पर जगिराहा चौक को पार करना अपने आप मे चुनौती है.यह सड़क बनकटवा घोड़ासहन प्रखंड को जोड़नेवाली महत्वपूर्ण सड़क है.जिस पर दिन रात वाहन का आना जाना लगा रहता है.यह सड़क ग्रामीण कार्य विभाग द्वारा सितंबर 2021 में पूर्ण करना बातया गया है. जिसकी प्राक्कलित राशि 132.41344 बोर्ड पर अंकित की गई है.जिसे संवेदक संपूर्णानन्द ,नकछेद टोला मोतिहारी द्वारा बनाया गया है.सड़क की देखभाल व रख रखाव की राशि 46,32,957 रुपये है.कार्यपालक अभियंता ग्रामीण कार्य विभाग ,ढाका रामचंद्र पासवान ने कहा कि सड़क का अनुरक्षण कार्य अधूरा होगा तो उसे शीघ्र पूरा करवायेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है