बिजली का ट्रांसफॉर्मर दस दिनों से खराब, प्रदर्शन
बोरिंग चौक बिजली उपभोक्ताओं ने टायर जलाकर प्रदर्शन किया
मोतिहारी, तुरकौलिया. बोरिंग चौक बिजली उपभोक्ताओं ने टायर जलाकर प्रदर्शन किया. बोरिंग चौक पर लगा ट्रंसफॉर्मर बार – बार जलने से उपभोक्ता नाराज थे. उनका कहना था कि चौक पर 63 केवीए का ट्रांसफार्मर लगा है. इसपर अधिक लोड पड़ने से करीब 10 दिन के भीतर चार ट्रांसफार्मर जल चुका है. यहा 100 केवीए का ट्रंसफॉर्मर की आवश्यकता है. उनकी मांग थी कि बिजली विभाग बोरिंग चौक पर 100 केबीए का ट्रांसफॉर्मर लगाये. ताकि उपभोक्ताओं को भीषण गर्मी में राहत मिले. ट्रांसफॉर्मर जलने के कारण घर में रहना मुश्कील है. न तो पंखा चल रहा है, न ही मोटर. चापाकल से पानी ढोना पड़ता है. सूचना मिलते ही प्रशिक्षु डीएसपी सह थानाध्यक्ष पुजा विश्वास, इंस्पेक्टर सुरेश कुमार यादव ने दलबल के साथ पहुंच प्रदर्शनकारियों को समझा-बुझा कर जाम समाप्त कराया. इस दौरान करीब एक घंटे तक मोतिहारी-अरेराज मुख्य मार्ग पर जाम लगा रहा. दोनों तरफ गाड़ियों की लंबी कतार लगी रही. प्रदर्शन करने वालों में सचिन कुमार, चंदन कुमार, मनु कुमार, विवेक कुमार, लड्डु कुमार, विशाल कुमार, लालचुनी देवी, गुलाबी देवी, यशोधा देवी, रीता देवी सुगंधी देवी आदि ने बताया कि लगभग दो सप्ताह के अंदर चार ट्रांसफॉर्मर जलाचुका है. अंधेधेर में दो दिनों तक कभी तीन दिनों तक इस भीषण गर्मी में रहना पड़ा है. खाना बनाने में कठिनाई हो रही है. लोग बीमार पड़ रहे है. पूरा गांव अंधेरे में डूब जा रहा है. वहीं बोरिंग चौक से लेकर निमुईया मोड़ के दुकानों और घरों को कनेक्शन दे दिया गया है, जिससे ट्रांसफॉर्मर पर अधिक लोड़ पड़ रहा है और बार बार जल जा रहा है. उनलोगों ने मांग की कि उनके गांव के लिए एक अलग ट्रांसफॉर्मर लगाया जाये, ताकि उनको इस समस्या से छुटकारा मिल सके. बिजली विभाग के एसडीओ ने कहा कि आज ही ट्रांसफॉर्मर लगा दिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है