बापू प्रेक्षागृह में प्रभात खबर का विराट कवि सम्मेलन 26 को

शहर के राजा बाजार स्थित वातानुकूलित बापू प्रेक्षागृह में प्रभात खबर हिन्दी दैनिक अखबार की ओर से अपराजिता सम्मान समारोह सह कवि सम्मेलन का आयोजन 26 सितंबर को गुरुवार को आयोजित है.

By Prabhat Khabar News Desk | September 24, 2024 10:03 PM
an image

मोतिहारी.शहर के राजा बाजार स्थित वातानुकूलित बापू प्रेक्षागृह में प्रभात खबर हिन्दी दैनिक अखबार की ओर से अपराजिता सम्मान समारोह सह कवि सम्मेलन का आयोजन 26 सितंबर को गुरुवार को आयोजित है. इसकी तैयारी अंतिम चरण में है. कवि सम्मेलन में देश के नामचीन कवयित्री शबीना अदीब, हास्य व्यंग्य के प्रसिद्ध कवि आशीष अनल व युवाओं के दिल व दिमाग में जोश भरने वाले युवा कवि अपूर्व विक्रम साह आदि शामिल होंगे और अपनी रचनाओं से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध करेंगे. शबीना अदीब आधी आबादी यानी महिलाओं की भावनाओं पर आधारित अपनी रचनाएं पढ़ेंगी. कवि सम्मेलन में ठहाका लगाने से दर्शक तनाव से मुक्त होंगे. जैसा कि आप जानते हैं कि प्रभात खबर प्रतिवर्ष अपराजिता सम्मान समारोह सह कवि सम्मेलन का आयोजन करता है. इस वर्ष अधिक भीड़ व श्रोताओं की डिमांड को देखते हुए राजा बाजार स्थित प्रेक्षागृह में कराने का निर्णय लिया गया है. कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वाली महिलाओं को सम्मानित किया जाएगा. हास्य कवियों की महफिल सजेगी और व्यंग्य के तीर चलेंगे. ठहाके लगायंगे और आनंद के सागर में सभी तरह की चिंताओं से दूर हो गोता लगायेंगे. प्रेवश पूरी तरह से नि:शुल्क है और बैठने की पूरी व्यवस्था रहेगी. संध्या 06.30 तक अपना जगह जरूर ले. कार्यक्रम के ये है हमारे प्रायोजक पांडेय वाटिका होटल एंड वैकेंट हॉल, योगेन्द्र पांडेय नगर लौरिया अरेराज, प्रीति कुमारी मेयर व राजद नेता सह सामाजिक कार्यकर्ता देवा गुप्ता, माउंट लिट्रा जी स्कूल भरौलिया, शरण नर्सिंग होम व शरण कांप्लेक्स नगर भवन रोड, डॉ शमीम अहमद पूर्व मंत्री सह राजद विधायक स्वास्थ्य केंद्र खैरवा, दी-अमीर लाल्स चखो-खाओ जानपुल चौक, आरसी इंटर प्राइजेज बरियारपुर, आरसी हीरो चंद्रहिया, यमुना सीकरीया संस्थापक मोदी मेमेंटो संग्राहालय, वास्तु आवास रजनीश कुमार यादव प्रमुख पीपराकोठी, मेसर्स सेठ जी के एस के डीलर इंडियन ऑयल गंगापीपर चिरैया, हरि सिंह सेवा संस्थान छोटा बरियारपुर, एम एस केजी पेट्रोलियम चांदमारी चौक, उपेन्द्र पासवान मुखिया संघ अध्यक्ष पीपराकोठी, लक्ष्मी नारायण आयुर्वेदिक औषाधालय पताही चंपापुर, मनोज कुमार यादव राजद विधायक कल्याणपुर, एस एम शोएब हाशमी एजुकेशनल एवं वेलफेयर ट्रस्ट, मुजाहिद आलम वार्ड आयुक्त नगर निगम, आयोजन के हॉस्पिटली पार्टनर आवासीय वाई एस होटल व मॉ वैष्णी स्टील फर्नीचर राजा बाजार आदि है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version