मोतिहारी. प्रभात खबर हिन्दी दैनिक अखबार की ओर से अपराजिता सम्मान समारोह सह कवि सम्मेलन का आयोजन 26 सितंबर को शहर के राजा बाजार स्थित बापू प्रेक्षागृह (ऑडोटोरियम) में किया जाएगा. इसकी सारी तैयारी तेज कर दी गयी है. कवि सम्मेलन में देश के कई बड़े नामचीन हास्य के कवि शामिल होंगे. जैसा कि आप जानते हैं कि प्रभात खबर प्रतिवर्ष अपराजिता सम्मान समारोह सह कवि सम्मेलन का आयोजन करता है. इस वर्ष अधिक भीड़ व श्रोताओं की डिमांड को देखते हुए राजा बाजार स्थित प्रेक्षागृह में कराने का निर्णय लिया गया है. कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वाली महिलाओं को सम्मानित किया जाएगा. हास्य कवियों की महफिल सजेगी और व्यंग्य के तीर चलेंगे. ठहाके लगायंगे और आनंद के सागर में सभी तरह की चिंताओं से दूर हो गोता लगायेंगे. प्रवेश पूरी तरह से नि:शुल्क है और बैठने की पूरी व्यवस्था रहेगी. इस कार्यक्रम में शहर व जिले के कई बड़े व्यवसायिक प्रतिष्ठानों, शिक्षण संस्थानों व सामाजिक कार्यकर्ताओं का भरपूर सहयोग मिल रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है